scorecardresearch
 

'बच्चों को बम की तरह यूज कर रहा बोको हराम'

खूंखार आतंकी संगठन बोको हराम अपने खतरनाक मंसूबे पूरे करने के लिए बच्चों का इस्तेामल मानव बम के तौर पर कर रहा है और लड़कियों तथा महिलाओं को सेक्स गुलाम बना रहा है.

Advertisement
X
बोको हराम के लड़ाके
बोको हराम के लड़ाके

खूंखार आतंकी संगठन बोको हराम अपने खतरनाक मंसूबे पूरे करने के लिए बच्चों का इस्तेामल मानव बम के तौर पर कर रहा है और लड़कियों तथा महिलाओं को सेक्स गुलाम बना रहा है. इस बात का खुलासा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन ने किया है.
IS और बोको हराम, मिलकर मचाएंगे कोहराम

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के मुखिया जैद राद अल हुसैन ने बताया कि उन्हें ऐसी कई रिपोर्ट मिली हैं, जिनसे पता चला कि बोको हराम बच्चों को हमलों के लिए इस्तेमाल कर रहा है. उनके मुताबिक, युद्ध वाली एक जगह से लगभग 12 साल उम्र वाले बच्चों की बिखरी हुई लाशें मिल चुकी हैं. अल हुसैन ने बताया कि बोको हराम बार-बार बच्चों का इस्तेमाल मानव बम बनाकर कर रहा है. एक मामले में 14 साल की लड़की अपनी पीठ पर एक बच्चा लेकर मार्केट में गई और बच्चे ने वहां पर विस्फोट किया. बोको हराम का नाम सुनते ही कांप जाती है रूह

लड़कियों का अपहरण
यह संगठन बड़े पैमाने पर बच्चों और महिलाओं का अपहरण कर रहा है. अपहरण करके लड़कियों तथा महिलाओं को सेक्स गुलाम बनाया जा रहा है. पिछले साल बोको हराम ने चिबोक के एक स्कूल से 200 से ज्यादा लड़कियों का अपहरण कर लिया था. उत्तरी नाइजीरिया में इस्लामिक स्टेट बनाने की चाह में उनके आतंकी हजारों लोगों की जान ले चुके हैं और उनकी वजह से 15 लाख से ज्यादा लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. 'बोको हराम' ने किया 2000 लोगों का कत्लेआम

Live TV

Advertisement
Advertisement