scorecardresearch
 

ब्रिटेन के चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए बॉलीवुड के गानों की 'धूम'

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी सात मई को होने वाले आम चुनाव में भारतीय मतदाताओं को आकर्षि‍त करने के लिए हिंदी गीतों का सहारा ले रही है.

Advertisement
X
डेविड कैमरन (फाइल फोटो)
डेविड कैमरन (फाइल फोटो)

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी सात मई को होने वाले आम चुनाव में भारतीय मतदाताओं को आकर्षि‍त करने के लिए हिंदी गीतों का सहारा ले रही है.

Advertisement

ब्रिटेन में मौजूदा गठबंधन सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने प्रतीकात्मक नीले रंग से जोड़कर ‘नीला है आसमां’ गाने के साथ इस खास प्रचार अभियान की शुरुआत की.

गाने की धुन के जरिए भारतीय समुदाय को ब्रिटिश प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए आकर्षित किया जा रहा है. कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने एक बयान में बताया कि इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी से सबसे ज्यादा ब्रिटिश भारतीय चुनाव में हैं.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement