दक्षिणी तुर्की के गाजियानटेप शहर में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां शादी समारोह के दौरान बम धमाका हुआ, जिसमें अब तक 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
गाजियानटेप के गवर्नर के मुताबिक, तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया है, क्योंकि शादी समारोह में सुसाइड बॉम्बर ने ये धमाका किया है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि गाजियानटेप बॉर्डर पर आईएसआईएस सक्रिय है.
कुर्दिश बहुल इलाका है गाजियानटेप शहर
सीरिया बॉर्डर से करीब करीब 64 किलोमीटर दूर बसा गाजियानटेप शहर कुर्दिश बहुल इलाका है. यहां मई में एक सुसाइड बॉम्बर ने दो पुलिसवालों की हत्या कर दी थी. तुर्की के एमपी मेहमत एर्दोगन ने बताया कि हमें शादी समारोह में धमाके की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है.
Death toll rises to 50 in Turkey wedding attack: Gaziantep governor (Source: AFP)
— ANI (@ANI_news) August 21, 2016
सेना ने की थी तख्तापलट की कोशिश
बीते दिनों तुर्की में सेना ने तख्तापलट की कोशिश की थी. इस घटनाक्रम में कम से कम 42 लोगों के मारे गए, जबकि 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल हालात काबू में हैं.