सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण में एक शिया धार्मिक स्थल के पास एक कार बम विस्फोट सहित सिलसिलेवार हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए.
सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि एक कार बम और दो आत्मघाती हमलों से सैयीदा जेनाब धर्म स्थल का इलाका दहल उठा, जिसमें 30 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.
निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने मृतकों की संख्या 31 बताई और चार हमले होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मृतकों की तादाद और बढ़ने की आशंका है.