scorecardresearch
 

दमिश्क के दक्षिण में बमबारी में कम से कम 30 लोगों की मौत

सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि एक कार बम और दो आत्मघाती हमलों से सैयीदा जेनाब धर्म स्थल का इलाका दहल उठा.

Advertisement
X
दमिश्क
दमिश्क

Advertisement

सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण में एक शिया धार्मिक स्थल के पास एक कार बम विस्फोट सहित सिलसिलेवार हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए.

सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि एक कार बम और दो आत्मघाती हमलों से सैयीदा जेनाब धर्म स्थल का इलाका दहल उठा, जिसमें 30 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने मृतकों की संख्या 31 बताई और चार हमले होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मृतकों की तादाद और बढ़ने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement