scorecardresearch
 

सोमालिया के होटल में बम विस्फोट और गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, 47 घायल

किसमायो शहर के एक होटल में कार बम विस्फोट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने हमलावरों को मार गिराया है (प्रतिकात्मक तस्वीर)
सुरक्षाबलों ने हमलावरों को मार गिराया है (प्रतिकात्मक तस्वीर)

सोमालिया के किसमायो शहर के एक होटल में कार बम विस्फोट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक रविवार देर रात (भारतीय समयानुसार) हमलावरों ने होटल में विस्फोट कर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें होटल और आसपास मौजूद लोगों को निशाना बनाया गया. 

Advertisement

सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सभी हमलावरों ने मार गिराया. जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है. इसी साल अगस्त माह में भी इस आतंकी संगठन ने सोमालिया के मोगादिशू स्थित होटल हयात में हमला किया था. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी. 

Advertisement
Advertisement