scorecardresearch
 

पाक में बम विस्फोट, हमलावर समेत 15 मरे

पाकिस्तान में कराची और रावलपिंडी में शिया प्रार्थना स्थलों के बाहर विस्फोट समेत चार अलग-अलग आतंकवादी हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान में कराची और रावलपिंडी में शिया प्रार्थना स्थलों के बाहर विस्फोट समेत चार अलग-अलग आतंकवादी हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.

Advertisement

यह विस्फोट इस्लामाबाद में होने वाले डी-आठ या ‘विकासशील आठ’ देशों के सम्मेलन की पूर्व संध्या में हुए. डी-आठ, विशाल मुस्लिम आबादी वाले आठ विकासशील देशों का संगठन है. इसके सदस्य देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया और तुर्की शामिल हैं.

पहली घटना कराची के ओरांगी शहर की है. यहां एक इमामबाड़े के मुख्य द्वार से थोड़ी दूरी पर एक विस्फोट हुआ. एक आत्मघाती हमलावर का मोटरसाइकिल एक ऑटोरिक्शा से टकराने पर उसके विस्फोटकों में धमाके हो गए. इस विस्फोट में आत्मघाती हमलावर के साथ ऑटोरिक्शा चालक की मौत हो गयी.

इसके एक घंटे बाद इसी इमामबाड़े के पास एक आईईडी बम में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

ब्लोचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के शाहबाज शहर में एक दूसरे बम धमाके में तीन सुरक्षाकर्मियों और एक महिला समेत पांच लोग मारे गए जबकि 28 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

एक तीसरी घटना में आतंकवादियों ने खबर-पख्तूनख्वां के बन्नू शहर में एक पुलिस थाना प्रमुख समेत चार पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूनकर मार डाला.

चौथी घटना रावलपिंडी शहर में हुई जहां एक शिया प्रार्थना स्थल के पास विस्फोट में चार लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement