scorecardresearch
 

सीरिया में धार्मिक स्थल के पास जबरदस्त बम ब्लास्ट, 6 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

सीरियाई राज्य मीडिया ने बताया कि राजधानी दमिश्क के दक्षिण इलाके में सैयदा जैनब धार्मिक स्थल के बाहर एक वाहन में बम रखा था. विस्फोट होने से कई लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
सीरिया में बम ब्लास्ट हुआ है. (सांकेतिक तस्वीर)
सीरिया में बम ब्लास्ट हुआ है. (सांकेतिक तस्वीर)

सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास एक धर्मस्थल के पास जबरदस्त बम ब्लास्ट हुए हैं. घटना में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं. घटना में कई कारें जल गईं. बिल्डिंग भी डैमेज हो गई. घटना 27 जुलाई की है. 

Advertisement

सीरियाई राज्य मीडिया ने बताया कि राजधानी दमिश्क के दक्षिण इलाके में सैयदा जैनब धार्मिक स्थल के बाहर एक वाहन में बम रखा था. विस्फोट होने से कई लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए. सीरियाई राज्य टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में एक जली हुई कार देखी जा रही है. पास की एक क्षतिग्रस्त इमारत पर लोगों को पानी छिड़कते हुए दिखाया गया है.

युद्ध की आग में जलते सीरिया में रूस की आर्मी क्या कर रही है, क्यों यूक्रेन से जंग के बीच ये देश भी हुआ हमलावर?

एक स्थानीय निवासी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे जोरदार विस्फोट हुआ.

सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है. इस सप्ताह दरगाह पर यह दूसरा हमला है. मंगलवार को एक अलग विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे. गुरुवार को हुए हमले की अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. इस्लामिक स्टेट समूह ने साइट पर पिछले हमलों का दावा किया है. 2017 में एक हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए थे.

Advertisement

क्यों सीरिया की राजधानी को रहने के लिए दुनिया का सबसे खराब शहर माना जाता है, एक दशक की लड़ाई ने यहां क्या बदल डाला?

 

Advertisement
Advertisement