scorecardresearch
 

लीबिया में संसद के बाहर बम धमाका

लीबिया के उत्तरी शहर टोब्रुक में जिस होटल में संसद सत्र चल रहा था उसी होटल के बाहर मंगलवार को एक कार में बम विस्फोट हो गया. घटना की जानकारी संसद के प्रवक्ता ने दी. प्रतिनिधि सभा के प्रवक्ता फराज हाशिम ने कहा कि टोब्रुक शहर में दार अल-सलाम होटल के पिछले दरवाजे के पास एक कार में बम विस्फोट हो गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

लीबिया के उत्तरी शहर टोब्रुक में जिस होटल में संसद सत्र चल रहा था उसी होटल के बाहर मंगलवार को एक कार में बम विस्फोट हो गया. घटना की जानकारी संसद के प्रवक्ता ने दी. प्रतिनिधि सभा के प्रवक्ता फराज हाशिम ने कहा कि टोब्रुक शहर में दार अल-सलाम होटल के पिछले दरवाजे के पास एक कार में बम विस्फोट हो गया. इस होटल में लीबियाई संसद का अस्थाई मुख्यालय बनाया गया है. जबकि संसद की बैठक भूतल पर चल रही थी.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हाशेम के हवाले से कहा, 'विस्फोट सीमित प्रभाव वाला था. विस्फोट से होटल की इमारत के सामने के और आस-पास बनी इमारतों के शीशे टूट गए.' चश्मदीदों के मुताबिक विस्फोट में कुछ राहगीर घायल हुए हैं. हाशिम ने जोर देते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों से संसद डरेगी नहीं और लीबिया को इस तरह के आतंकवादी वारदातों से बचाने के लिए काम करती रहेगी. अभी तक इस विस्फोट की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि इस्लामिक संगठन पर संदेह जताया जा रहा है.

अंतरिम संवैधानिक घोषणा के अनुसार लीबिया की संसद का स्थाई मुख्यालय बेंघाजी शहर में है. बेंघाजी और त्रिपोली में परस्पर विरोधी गुटों के बीच लगातार संघर्ष जारी रहने के बाद संसद ने अगस्त में अपनी बैठकें टोब्रुक शहर में करने का फैसला लिया था.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement