scorecardresearch
 

Ukraine-Russia War: 'सुबह 3 बम धमाकों से खुली नींद, सिर्फ 7 दिन का राशन बचा', सहमे हुए भारतीय स्टूडेंट बोले

Ukraine-Russia War: यूक्रेन में युद्ध के हालातों के बीच वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की जिंदगी खौफ के साए में है. दरअसल, उनके पास राशन खत्म हो गया है. पढ़ाई ठप हो गई है. यूनिवर्सिटी के पास धमाके हो रहे हैं. यूक्रेन से लौटना मुश्किल हो गया है. हर पल डर सता रहा है. वह बार-बार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें किसी तरह वहां से निकाला जाए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन में ऑनलाइन क्लासेज भी हो गईं बंद
  • यूनिवर्सिटी के बाहर ना जाने की सलाह
  • ट्रांसपोर्टेशन के सभी साधन बंद हो चुके हैं

Ukraine-Russia War: यूक्रेन (Ukraine) इस वक्त रूसी हमलों से सहमा हुआ है. रूसी सेना राजधानी कीव में प्रवेश कर चुकी है. पल-पल हालात बदतर होते जा रहे हैं. वहां के नागरिकों की जान पर बन आई है. इसी बीच भारत के ऐसे छात्र जो कि यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनके सामने दोहरा संकट है. एक तो हमले के दौरान जान का खतरा दूसरी तरफ राशन का संकट. जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स का कहना है कि उनके पास सिर्फ 7 दिन का राशन ही बचा है.

Advertisement

बता दें कि भारत सरकार यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को निकालने की लगातार कोशिश कर रही है. वहां 20 हजार भारतीयों में से 4 हजार नागरिकों की वतन वापसी हो भी चुकी है. लेकिन सबी स्टूडेंट्स का भारत लौट आना काफी मुश्किल भरा है. 

एक रात में संकट में घिरी जिंदगी

Aajtak.in ने यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स से बात की. मूलतः बिहार के रहने वाले आर्यन यूक्रेन के Denipro शहर की Denipro State Medical University से MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. आर्यन ने कहा कि एक रात में कैसे Denipro में भारतीय स्टूडेंट्स की लाइफ संकट में आ गई. आर्यन ने बताया कि सुबह 6:00 बजे 3 बम धमाकों से नींद खुली. तब से सभी छात्र डरे हुए हैं. कल तक हमारी ऑफलाइन क्लासेज होती थीं, इससे हमें लगा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन आज अचानक यूनिवर्सिटी से 40 किलोमीटर दूर धमाके होने लगे.

Advertisement

राशन खरीदने मॉल्स में उमड़ी भीड़

आर्यन ने बताया कि यूनिवर्सिटी की तरफ से भी गाइडलाइन जारी की गई है. छात्रों से कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के बाहर ना जाएं. यहां शहर के हालात बेहद खराब हैं. ट्रांसपोर्टेशन के सभी साधन बंद हो चुके हैं. मॉल्स में आज बहुत ज्यादा भीड़ है, क्योंकि लोग ज्यादा से ज्यादा राशन इकट्ठा करना चाहते हैं.

हॉस्टल में 200 से ज्यादा स्टूडेंट मौजूद

आर्यन जिस हॉस्टल में रहते हैं वहां 200 से ज्यादा भारतीय छात्र मौजूद हैं. इनमें लड़कियां भी हैं. आर्यन ने कहा कि यूक्रेन में गैस सप्लाई रूस से होती है. ऐसे में लोगों को यह डर है कि गैस सप्लाई बंद हो गई तो जीवन और भी मुश्किल हो जाएगा.

800 स्टूडेंट एयरपोर्ट के पास फंसे

आर्यन ने कहा कि यूनिवर्सिटी से करीब 800 स्टूडेंट भारत जाने के लिए निकले थे, जो अब कीव एयरपोर्ट के आसपास फस गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास अब सिर्फ 7 दिन का राशन ही बचा है. उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द यहां से निकाला जाए. नोएडा में रह रहीं आर्यन की बहन ने कहा कि घरवाले बहुत परेशान हैं. हमारी अपील है कि सरकार किसी भी तरह से हमारे भाई को सुरक्षित भारत ले आए.

Advertisement

(इनपुट-मनीष)

 

Advertisement
Advertisement