लंदन के विभिन्न हिस्सों में बम की धमकी की दो घटनाओं को लेकर अफरा तफरी मच गयी जिसके चलते बीबीसी की इमारत को भी खाली करवाना पड़ा. हालांकि बाद में जांच में ये दोनों धमकियां केवल अफवाह साबित हुईं.
जानकारी के मुताबिक, लंदन के पोर्टलैंड स्ट्रीट स्थित बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) हेडक्वॉर्टर में मौजूद दफ्तरों को वहां बम की खबर के बाद खाली करवाया गया है. हालांकि , बाद में पता चला कि इलाके की केवल कुछ इमारतें इस अफवाह से प्रभावित हुई थीं और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया गया तथा पुलिस ने इलाके में घेराबंदी भी हटा ली.
स्काटर्लैंड यार्ड के प्रवक्ता ने बताया, ‘इलाके में एक संदिग्ध वाहन की रिपोर्ट मिली थी लेकिन मामला जल्द ही निपट गया.’अभी हाल ही ब्रिटेन के दूसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट गैटविक को संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद आतंकवादी हमले के डर से उसे खाली करा दिया गया था.