scorecardresearch
 

पीएम पद से इस्तीफा, लेकिन एक बड़ी पार्टी का आयोजन क्यों करने वाले हैं बोरिस जॉनसन?

खबर है कि 30 जुलाई को जॉनसन Chequers में ही एक बड़ी पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं. इस पार्टी में परिवार वालों से लेकर कई दोस्तों को निमंत्रण भेज दिया गया है.

Advertisement
X
ब्रिटेन के केयर टेकर पीएम बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन के केयर टेकर पीएम बोरिस जॉनसन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल बोरिस जॉनसन ने की थी शादी
  • कोरोना काल की वजह से कम लोगों के बीच था जश्न

बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से ब्रिटेन में सियासी संकट खड़ा हो गया है. कहा जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर देश को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. तब तक बोरिस ही केयर टेकर पीएम के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते रहेंगे.

Advertisement

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि बोरिस जॉनसन एक बड़ी पार्टी का आयोजन करने वाले हैं. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन अपने निवास Chequers पर इस पार्टी का आयोजन करेंगे. दरअसल बोरिस जॉनसन ने पिछले साल 34 वर्षीय कैरी से शादी की थी. तब वो सेरेमनी कोरोना काल की वजह से काफी छोटे लेवल पर आयोजित की गई थी.

अब खबर है कि 30 जुलाई को जॉनसन Chequers में ही एक बड़ी पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं. इस पार्टी में परिवार वालों से लेकर कई दोस्तों को निमंत्रण भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि बोरिस जॉनसन इस जश्न को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या केयर टेकर पीएम रहते हुए वे इस पार्टी का आयोजन करने वाले हैं? इस सवाल पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि पीएम को अपनी जिम्मेदारी का अहसास है. वे तब तक तमाम जिम्मेदारियां निभाने वाले हैं, जब तक नए पीएम की नियुक्ति नहीं हो जाती.

Advertisement

वैसे जिस Chequers में ये पार्टी आयोजित होने जा रही है, पहले भी कई बड़े कार्यक्रम इसी जगह पर रखे गए हैं. ब्रिटेन के कई प्रधानमंत्री इसी Chequers में अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं. दुनिया के कई नेताओं के साथ मुलाकात भी यहां पर की जाती है. साल 1920 से लगातार ब्रिटेन की राजनीति में  Chequers का खास स्थान रहा है. यहां पर कुल 10 रूम हैं और बड़े स्तर आर्ट गैलरी है.

अभी तक इस पार्टी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है,लेकिन अटकलें हैं कि 30 जुलाई को बोरिस अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक बड़ा कार्यक्रम कर सकते हैं. ब्रिटेन की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की बात करें तो बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कुछ नए उम्मीदवारों को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. यहां भी भारतीय मूल के तीन दिग्गज रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. इसमें ऋषि सुनक, सुएला ब्रेवरमैन और प्रीति पटेल शामिल हैं. अगर इन तीनों में से किसी को भी अगर ब्रिटेन की कमान मिलती है तो यह यूरोप के इतिहास का एक महत्वपूर्ण चैप्टर होगा. जब पहली बार भारतीय मूल का कोई शख्स ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement