बोस्निया-क्रोएट वॉर के पूर्व चीफ ने हेग की इंटरनेशनल कोर्ट में जहर पी लिया. जज ने जैसे ही स्लोबोदान प्रालजैक की 20 साल जेल की सजा को बरकरार रखने का फैसला सुनाया, तो उसने जहर पी लिया.
बता दें कि साल 2013 में उसे 1992-1995 में बोस्निया युद्ध के दौरान मोस्टार शहर में युद्ध अपराधों के लिए सजा सुनाई गई थी. प्रालजैक क्रोएशिया के उन 6 राजनीतिक और सैन्य नेताओं में से एक थे जो मिनी स्टेट से मुस्लिमों के खदेड़ने के अभियान का हिस्सा थे. उसके ऊपर 8 हजार मुस्लिमों की हत्या करने का आरोप था.
नहीं हूं वॉर क्रीमिनल- प्रालजैक
फैसला आते ही प्रालजैक चिल्लाया, 'मैं कोई वॉर क्रीमिनल नहीं हूं. मैं इस फैसले को खारिज करता हूं. मेरे पास में जहर है और मैं इसे पी रहा हूं और इसके बाद उसने जहर पी लिया.'
ले जाया गया हॉस्पिटल
इस घटना के बाद जज कार्मेल एगियस ने तुरंत कार्यवाही रोक दी और फौरन एंबुलेंस बुलाई. एंबुलेंस क्रू मौके पर पहुंचा और उन्हें नीदरलैंड के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र अदालत ने कहा कि अदालत कक्ष ही घटनास्थल बन गया है.
कोर्ट के स्पोक्समैन ने प्रालजैक के मौत की बात कंफर्म की और कहा कि उन्होंने कोर्ट में ही कोई लिक्विड लिया , जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई.
प्रधानमंत्री ने किया खेद व्यक्त
प्रधानमंत्री एंड्रेज प्लेनकोविक ने स्लोबोदान प्रालजैक की मौत पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बोस्निया-हर्ज़ेगोविना में युद्ध में किए गए सभी अपराधों के सभी पीड़ितों के लिए सरकार अपनी संवेदना व्यक्त करती है. हम फैसले के बारे में असंतोष और खेद व्यक्त करते हैं.