scorecardresearch
 

खराब प्रदर्शन पर कर्मचार‍ियों संग ऐसा सलूक, बॉस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा!

कर्मचारियों ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि कंपनी के एनुअल फंक्‍शन के दौरान बॉस ने खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचार‍ियों को बुलाया और कहा कि एक दूसरे को गाल पर तमाचा मारें. 

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर बॉस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा (सांकेतिक फोटो- गेटी)
सोशल मीडिया पर बॉस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचार‍ियों की परफार्मेंस बेहतर करने और उन्‍हें 'मोटिवेट' करने के लिए अजीबोगरीब कदम उठाया. चीनी सोशल मीडिया पर बॉस के इस कदम की आलोचना हो रही है. दरअसल, बॉस ने फरमान सुनाया कि खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी एक दूसरे को थप्‍पड़ मारें. वह भी पूरे ऑफिस के सामने. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये इंश्योरेंस कंपनी हांगकांग की है. हाल ही में इसके कुछ कर्मचारियों ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि कंपनी के एनुअल फंक्‍शन के दौरान बॉस ने खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचार‍ियों को बुलाया और कहा कि एक दूसरे को गाल पर तमाचा मारें. 

कर्मचारियों का दावा है कि ऐसा उन्‍हें 'मोटिवेट' करने के लिए किया गया था. कर्मचारियों को बॉस का यह व्‍यवहार अपमानजनक लगा. उन्होंने फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाली और बॉस को खूब खरी-खोटी सुनाई. यूजर्स ने भी कंपनी और उसके बॉस की जमकर आलोचना की. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कई कर्मचारियों ने इस्‍तीफा दे दिया. 
 
'एक दूसरे को थप्पड़ मारें'
 
एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- लगभग एक दर्जन 'खराब प्रदर्शन करने वालों' को मंच पर बुलाया गया. फिर उन्हें टीम में बांट दिया गया और कहा गया कि एक दूसरे को थप्पड़ मारें. क्योंकि उन्होंने टारगेट के अनुसार बीमा पॉलिसी नहीं बेची थी.  

Advertisement

इस पोस्ट पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कहा- ऐसी कंपनी को बंद कर देना चाह‍िए. दूसरे ने लिखा- जिन लोगों ने इस इंश्योरेंस कंपनी की पॉल‍िसी ले रखी है उन्हें तुरंत कैंसल कर देना चाहिए. तीसरे यूजर ने कहा- जो कंपनी अपने वर्कर्स से ठीक व्‍यवहार नहीं कर सकती, वह दूसरों के साथ कैसा बर्ताव करेगी.


Advertisement
Advertisement