scorecardresearch
 

बोस्टन ब्लास्ट: चश्मदीदों ने बयां किया दर्द...

अमेरिका के बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर सोमवार को हुए दो बम विस्फोटों के एक प्रत्यक्षदर्शी ऑस्कर ओटेरो ने बताया कि विस्फोट के बाद लोग चीखने-चिल्लाने लगे.

Advertisement
X

अमेरिका के बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर सोमवार को हुए दो बम विस्फोटों के एक प्रत्यक्षदर्शी ऑस्कर ओटेरो ने बताया कि विस्फोट के बाद लोग चीखने-चिल्लाने लगे.

Advertisement

विस्फोट स्थल से कुछ ही दूरी पर खड़े ऑस्कर ने कहा, 'लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी और फिर वे चीखने लगे. हर तरफ खून ही खून था, मौका-ए-वारदात को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.'

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी बोस्टन एथलेटिक एसोसिएशन के छायाकार अल गिलार्डी ने कहा, 'मैंने अचानक लाल रंग की चिंगारी देखी, फिर सफेद धुआं देखा, मुझे बम जैसा महसूस हुआ और मैं झुक गया. लोग डरे हुए थे, सकते में थे. यह समझने में उन्हें थोड़ा वक्त लगा कि आखिर हुआ क्या?'

एंड्रिया जॉर्ज ने कहा, 'हमने शोर और शीशा टूटने की आवाजें सुनी. मैंने भागना शुरू कर दिया. सभी अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे थे.'

माइक स्मिथ ने कहा, 'मैं सदमे में था. मैं समझ नहीं पाया कि क्या हो रहा है, मुझे तब तक कुछ पता नहीं चल पाया, जब तक कि मैंने खून से लथपथ लोगों को नहीं देखा.'

Advertisement
Advertisement