अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम धमाकों के दोनों संदिग्धों के बारे में कहा गया है कि वे चेचेन मूल के भाईं हैं जिनमें से एक मारा गया और दूसरे की तलाश की जा रही है.
दोनों की शिनाख्त तामरलान सारनाएव (26) और जोखर सारनाएव (19) के रूप में हुई है. रूस में पैदा हुआ बड़ा भाई तामरलान मारा गया, जबकि किर्गिस्तान में पैदा हुआ जोखर भाग निकलने में सफल रहा. इन दोनों भाइयों का ताल्लुक रूस के चेचेन्या क्षेत्र से है, जहां लंबे समय तक हिंसक संघर्ष चला है.
अमेरिकी मीडिया के अनुसार अमेरिका पहुंचने से पहले दोनों भाई कजाखिस्तान गए. वे कई साल पहले अमेरिका पहुंचे और कानूनी तौर पर स्थायी बाशिंदे बन गए. गवर्नर डेवल पैट्रिक ने बोस्टन में एमबीटीए प्रणाली की सभी पारगमन सेवाओं को बंद कर दिया है. अधिकारियों ने वाटरटाउन, न्यूटन, वाल्थम और कैंब्रिज इलाकों के लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है. पुलिस बोस्टन से 10 किलोमीटर दूर वाटरटाउन में सफेद टोपी वाले ‘दूसरे संदिग्ध’ की तलाश खास तौर पर कर रही है.
बीती रात मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईटी) के परिसर में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी मारा गया था. पुलिस अधिकारी टिमोथी अलबेन ने संवाददाताओं को बताया कि वाटरटाउन में गोलीबारी के दौरान एक संदिग्ध मारा गया, जबकि दूसरा संदिग्ध भाग निकलने में कामयाब रहा. उन्होंने कहा, ‘स्थिति गंभीर है. हम यहां सार्वजनिक सुरक्षा के लिए मौजूद हैं. ये दोनों वही शख्स हैं जो बीते सोमवार को बोस्टन मैराथन के दौरान हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार हैं.’
अलबेन ने कहा, ‘हमारा मानना है कि ये लोग एमआईटी में एक पुलिस अधिकारी की हत्या और एफबीटीए के एक अधिकारी को गोली मारने के भी जिम्मेदार हैं.’ एमआईटी और हारवर्ड विश्वविद्यालयों ने अपने अपने यहां कक्षाओं को रद्द कर दिया. ये दोनों ही कैंब्रिज में हैं. एफबीआई ने इन संदिग्धों की पहचान के लिए लोगों से मदद मांगते हुए दोनों की तस्वीरें जारी की थी. इन दोनों व्यक्तियों को धमाकों से ठीक पहले मैराथन दौड़ की समाप्ति रेखा के पास पीठ पर बैग लटकाये देखा गया था. इन धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 170 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
मैराथन दौड़ वाले मार्ग पर लगे निगरानी कैमरों की वीडियो रिकार्डिंग में इन दोनों लोगों को सड़क किनारे से रेस की फिनिश लाइन की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. सिर पर टोपी और पीठ पर बैग लटकाये इन दोनों लोगों को ‘संदिग्ध 1’ और ‘संदिग्ध 2’ का नाम दिया गया है. जांच एजेंसी ने कहा कि दोनों संदिग्धों में से एक ने दूसरे धमाके वाले स्थान के पास एक रेस्त्रां के सामने अपना बैग रखा था.
राष्ट्रपति बराक ओबामा धमाकों में मारे गये लोगों की याद में आयोजित एक शोक सभा में शामिल होने के लिए बोस्टन आए थे. उनकी इस यात्रा के तुरंत बाद ही धमाकों की जांच में यह प्रगति सामने आई है.