2013 बॉस्टन मैराथन बम धमाके के दोषी जोखर सरनेव को अमेरिका की एक अदालत ने
मौत की सजा सुनाई है. इस फैसले के दौरान सरनेव अपने हाथ आगे जोड़कर खड़ा
था. उसका सिर झुका हुआ था.
इन धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई
थी , जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. किर्गिस्तान मूल के अमेरिकी नागरिक सरनेव
(21) को शुक्रवार को बॉस्टन में संघीय न्यायपीठ ने मौत की सजा सुनाई.
सरनेव
और उसके भाई तमारलेन ने 15 अप्रैल, 2013 को बॉस्टन मैराथन में फिनिशिंग
लाइन के पास बम लगाए थे. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 260 लोग
घायल हो गए थे. तामरलेन पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.
एक समाचार
चैनल के मुताबिक, सरनेव को इंडियाना के तेरे हॉट में मृत्युदंड दिया जा
सकता है. लेकिन जज द्वारा औपचारिक रूप से उसे कोर्ट में सजा सुनाने तक उसके
मौत की सजा के स्थान और तारीख के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
-इनपुट IANS से