scorecardresearch
 

बहन से 50 बार रेप करने वाले भाई को जेल

अपनी बहन से 50 बार रेप करने वाले भाई को आखिरकार जेल भेज दिया गया है. पीड़ित लड़की जब 9 साल की थी तब से ही उसका भाई उसके साथ रेप कर रहा था.

Advertisement
X
लिंकन क्राउन कोर्ट
लिंकन क्राउन कोर्ट

अपनी बहन से 50 बार रेप करने वाले भाई को आखिरकार जेल भेज दिया गया है. पीड़ित लड़की जब 9 साल की थी तब से ही उसका भाई उसके साथ रेप कर रहा था.

Advertisement

वारदात पूर्वी इंग्‍लैंड की काउंटी लिंकनशायर के दक्षिण इलाके की है. खबर के मुताबिक दोषी टीनएजर लड़के ने दो सालों में 50 बार अपनी बहन का रेप लिया. हालांकि इससे पहले वह रेप की बात से इनकार करता रहा, लेकिन आरोप साबित होने के बाद उसे 10 साल के लिए जेल भेज दिया गया.

लड़का 13 साल की उम्र से ही अपनी 9 साल की बहन क रेप कर रहा था. लेकिन जब उसके किसी और लड़की के साथ यौन संबंध बन गए तो उसने अपनी बहन का रेप करना बंद कर दिया.

कोर्ट में लड़के को सजा सुनाते हुए जज ने कहा, 'जब तुम 13 साल के थे तब तुमने अपनी बहन का रेप करना शुरू किया, जो खुद सिर्फ 9 साल की थी. और तुम हर 15 दिन में उसका रेप करते रहे जब तक कि वह 11 साल की नहीं हो गई. तुमने उसे शारीरिक और मानसिक चोट पहुंचाई. तुमने वहां उसकी मासूमियत छीनी जहां उसे सबसे ज्‍यादा महफूज होना चाहिए था, यानी कि वह अपने ही घर में हैवानियत का शिकार होती रही'.

Advertisement

जज ने कहा, 'तुमने अपने स्‍वार्थ के लिए अपनी बहन का इस्‍तेमाल किया. तुमने उसे धमकाया ताकि वह किसी को यह न बता पाए कि उसके साथ क्‍या हो रहा है. मुझे इस पर कोई शक नहीं कि तुम अपनी बहन का बलात्‍कार इसलिए करते रहे क्‍योंकि तुम्‍हें लगता था कि तुम्‍हारी धमकियों ने उसे हमेशा-हमेशा के लिए चुप करा दिया है'.

Live TV

Advertisement
Advertisement