scorecardresearch
 

Video Call पर गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था युवक, अचानक नदी में गिरकर मौत

फेसटाइम पर युवक गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था. इसी दौरान वह पुल पर डिस्‍बैलेंस हो गया और अचानक नदी में गिर पड़ा. 50 मिनट तक वह नदी में रहा. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी जान चली गई. युवक के परिवार की मदद के लिए लोगों ने फंडरेज की शुरुआत की है.

Advertisement
X
हादसे में जेम्‍स ईस्‍ट (बाएं) की हो गई मौत (Credit: James East Family)
हादसे में जेम्‍स ईस्‍ट (बाएं) की हो गई मौत (Credit: James East Family)

एक युवक नदी किनारे टहलते हुए वीडियो कॉल पर गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक नदी में गिर गया. युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मृतक युवक का नाम जेम्‍स ईस्‍ट है. जेम्स ईस्ट (25) ब्रिटेन के स्‍वानसी शहर के रहने वाले थे. वह जन्‍मदिन मनाने के लिए लंदन पहुंचे थे. जेम्‍स ने गर्लफ्रेंड अराबेला के साथ में समय बिताया, फिर दोनों अपने-अपने गंतव्‍य की ओर जाने लगे. 

दोनों एक-दूसरे से फोन पर लगातार चैटिंग कर रहे थे. फिर जेम्‍स ने गर्लफ्रेंड को फेसटाइम पर कॉल किया. जेम्‍स लंदन में Thames नदी के किनारे पुल पर रुके और टिकने के लिए एक जगह जैसे ही बैठे, वह असंतुलित हो गए. फिर वह अचानक नदी में गिर पड़े. जेम्‍स की नदी में डूबने से मौत हो गई. 

'सिर में चोट लगने से मौत'
पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सिर में चोट लगने से मौत हुई. जेम्‍स को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बहन एबिजेल ब्‍लादन, मां सारा इवी ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड हादसे के समय फेसटाइम पर बात कर रही थी. गर्लफ्रेंड अराबेला जेम्‍स को टैक्‍सी लेने के लिए रास्‍ता बता रही थी. जेम्‍स के परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद वह करीब 50 मिनट तक पानी में डूबा रहा.

Advertisement

पढ़ाई करते हुए हुआ प्‍यार 
जेम्‍स लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनोमिक्‍स में पढ़ रहे थे. इसी दौरान वह अराबेला को अपना दिल दे बैठे थे. बिजनेस डेवलपमेंट एग्‍जीक्‍यूटिव के तौर पर जेम्‍स की Trybe कंपनी में नौकरी लग गई थी. 

जेम्‍स की बहन एबिजेल ने बताया कि उसे लंदन बहुत पसंद था. जेम्‍स अक्‍सर मजाक में कहता था कि वह घर केवल इसलिए आता है क्‍योंकि अपनी भांजी को बहुत प्‍यार करता है. एबिजेल ने यह भी कहा कि उसके बहुत सारे दोस्‍त थे. उसको सभी उसकी मुस्‍कराहट की वजह से पसंद करते थे.

जेम्‍स के परिवार की मदद के लिए लोगों ने फंडरेज की शुरुआत की है. इसके अलावा जेम्‍स की स्‍मृति में एक फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया जाएगा. क्‍योंकि जेम्‍स को फुटबॉल बेहद पसंद था.

 

Advertisement
Advertisement