scorecardresearch
 

बेडरूम में दूसरी लड़की संग बॉयफ्रेंड को देखा तो भड़क उठी गर्लफ्रेंड, गुस्से में उठाया ये कदम!

एक लड़की एक लड़के के साथ कई साल से रिलेशन में थी. जल्द ही वह उस लड़के के साथ शादी करने वाली थी. लेकिन शादी से पहले लड़की को खबर लग गई कि बॉयफ्रेंड का किसी दूसरी लड़की के साथ भी अफेयर चल रहा है. ऐसे में बॉयफ्रेंड की बेवफाई से नाराज लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की पेशे से एक न्यूज एंकर थी.

Advertisement
X
लड़की ने की आत्महत्या (Image: Twitter/ @neenapacholketv)
लड़की ने की आत्महत्या (Image: Twitter/ @neenapacholketv)

बॉयफ्रेंड की बेवफाई से नाराज एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. दोनों कई सालों से रिलेशन में थे. उनकी सगाई भी हो चुकी थी. जल्द ही वे शादी करने वाले थे. लेकिन शादी से पहले लड़की को खबर लग गई कि बॉयफ्रेंड का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. 

Advertisement

लड़की ने रंगे हाथ बॉयफ्रेंड को पकड़ भी लिया. जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी. 27 साल की इस लड़की का नाम नीना पचोल्के (Neena Pacholke) है. नीना अमेरिका के Wisconsin की रहने वाली थीं और पेशे से एक न्यूज एंकर थीं. 

डेली मेल के मुताबिक, नीना पचोल्के और 38 साल के काएले करीब दो साल से साथ रह रहे थे. उन्होंने पिछले महीने ही 3 करोड़ रुपये खर्च कर एक घर खरीदा था. दोनों के बीच अक्सर नोकझोंक होती रहती थी. लेकिन हालात उस दिन बिगड़ गए जब नीना ने अपने बेडरूम में दूसरी लड़की की अंडरवियर देख ली. उसे यकीन हो गया कि उसकी गैर मौजूदगी में काएले दूसरी लड़की को लेकर घर आया था. 

(Image: Twitter/ @neenapacholketv)

इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इससे पहले काएले ने नीना से शादी करने से भी इनकार कर दिया था. इन बातों से नीना बेहद खफा थीं. आखिर में उन्होंने पिछले शनिवार को आत्महत्या कर ली.

Advertisement

नीना के दोस्तों ने बताया कि वो काएले को बहुत प्यार करती थीं. ऐसे में जब उन्हें धोखा देने की बात चली तो वो अंदर से टूट गईं और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. 
 
न्यूज एंकर नीना की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. एक दोस्त ने डेली मेल को बताया कि नीना के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी. ऐसी लड़की का आत्महत्या करना समझ से परे है. सच में वो अंदर से टूट गई थी. उसने कभी किसी को अपने दर्द के बारे में नहीं बताया. 

Advertisement
Advertisement