scorecardresearch
 

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने मचाया उत्पात, संसद भवन-SC में बोला धावा

ब्राजील में अक्टूबर में चुनाव हुए थे. इन चुनावों में बोलसोनारो को हार मिली थी. लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के नेतृत्व में वामपंथी पार्टी ने जीत हासिल की थी. लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके बाद बोलसोनारो के समर्थकों ने चुनाव नतीजे मानने से इंकार कर दिया. 

Advertisement
X
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों ने मचाया उत्पात- रॉयटर्स
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों ने मचाया उत्पात- रॉयटर्स

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थक राजधानी ब्रासीलिया में जमकर उत्पात मचा रहे हैं. बोलसोनारो के समर्थक नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ लेने के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तक कि सैकड़ों प्रदर्शनकारी ब्राजील कांग्रेस (संसद भवन), राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए. पुलिस ने सरकारी इमारतों में घुसे करीब 400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

ब्राजील में अक्टूबर में चुनाव हुए थे. इन चुनावों में बोलसोनारो को हार मिली थी. लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के नेतृत्व में वामपंथी पार्टी ने जीत हासिल की थी. लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके बाद बोलसोनारो के समर्थकों ने चुनाव नतीजे मानने से इंकार कर दिया. 

बोलसोनारो के समर्थक सड़कों पर इकट्ठा हो गए. वे रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दीं. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने 400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और सरकारी इमारतों को खाली कराया. 
 

 

 

गवर्नर इवानिस रोचा ने बताया कि हम सभी प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रहे हैं. जो इन आतंकी कृत्य में शामिल हैं, उनके अपने अपराधों के लिए सजा भुगतनी पड़ेगी. 

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने की आलोचना

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों द्वारा देश की कांग्रेस, राष्ट्रपति मवन और सुप्रीम कोर्ट में धावा बोलने की घटना पर निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त है. 

 


उन्होंने कहा, मैं ब्राजील में लोकतंत्र और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर हमले की निंदा करता हूं. ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है और ब्राजील के लोगों की इच्छा को कमजोर नहीं किया जाना चाहिए. मैं राष्ट्रपति लूला के साथ काम जारी रखने के लिए उत्सुक हूं. 
 

Advertisement
Advertisement