scorecardresearch
 

G20 के कार्यक्रम में ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने एलॉन मस्क को कहे अपशब्द, बोलीं-... मैं तुमसे नहीं डरती

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलॉन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे. जान्जा ने ये बातें तब कहीं जब वह सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थीं, ताकि गलत जानकारी को रोका जा सके.

Advertisement
X
ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने मस्क को कहे अपशब्द.
ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने मस्क को कहे अपशब्द.

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलॉन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे. जान्जा ने ये बातें तब कहीं जब वह सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थीं, ताकि गलत जानकारी को रोका जा सके. 

Advertisement

क्या बोली जान्जा डी सिल्वा

दरअसल, वह जब एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं तभी एक जहाज की आवाज सुनाई दी. उन्होंने मजाक करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह एलॉन मस्क है," इसके बाद उन्होंने जोड़ा, "मैं तुमसे नहीं डरती, फ... यू, एलॉन मस्क."

मस्क ने भी दी प्रतिक्रिया

मस्क ने उनकी टिप्पणी का वीडियो देखने के बाद एक हंसी के इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ब्राजील में वो अगला चुनाव हारने जा रही हैं.' बता दें कि इस साल मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क X को ब्राज़ील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. ब्राजील में एक्स पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगा था.

यह भी पढ़ें: 16-21 नवंबर के बीच पीएम मोदी का नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

Advertisement

ब्राजील में बंद हुआ एक्स

बता दें कि X प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन किया जा चुका है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बना है. इसके बैन करने की वजह फेक न्यूज को बढ़ावा देना और देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. इसके बाद Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) एक पोस्ट किया और बताया था कि X प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement