scorecardresearch
 

ब्राजील: कोरोना मौतों को लेकर फंसे राष्ट्रपति बोलसोनारो, संसदीय दल ने की हत्या का केस चलाने की सिफारिश

सीनेटर रेनान कैलहेरोस ने कोरोना के कारण ब्राजील (Brazil) में छह लाख मौतों (Covid deaths) और कुप्रबंधन को लेकर राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर केस दर्ज कराने की सिफारिश की है. इसके लिए उन्होंने 1200 पेज का दस्तावेज भी तैयार किया है.

Advertisement
X
File photo of Brazil's President Jair Bolsonaro. (Reuters)
File photo of Brazil's President Jair Bolsonaro. (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ 1200 पेज का दस्तावेज तैयार
  • सीनेटर रेनान कैलहेरोस ने बोल्सोनारो के तीन बेटों को भी घेरा
  • ब्राजील में कोरोना के कारण छह लाख से ज्यादा लोगों की हुई है मौत

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (President Jair Bolsonaro) पर कोरोना (Corona) के कुप्रबंधन को लेकर मानव हत्या सहित 13 अन्य आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की सिफारिश की गई है. रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक, यह सिफारिश कोरोना महामारी को संभालने के तरीकों की जांच करने वाले संसदीय दल का नेतृत्व करने वाले सीनेटर रेनान कैलहेरोस ने की है.

Advertisement

रेनान कैलहेरोस द्वारा तैयार किए गए लगभग 1200 पन्नों के दस्तावेज में आरोप लगाया गया है कि बोल्सोनारो ने सरकार के लिए टीके हासिल करने के शुरुआती अवसरों को ठुकरा दिया. इससे ब्राजील के टीकाकरण अभियान में देरी हुई और अनुमानित 95,000 लोगों की जान चली गई.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति बोल्सोनारो के तीन बेटों- सीनेटर फ्लेवियो, फेडेरल डिप्टी एडुआर्डो और नगर पार्षद कार्लोस के खिलाफ भी गलत सूचनाएं फैलाने के लिए मामला दर्ज होना चाहिए.

ड्राफ्ट रिपोर्ट पर सीनेट आयोग अगले सप्ताह वोटिंग करेगा. इसे वीटो किया जा सकता है. या फिर बदला जा सकता है. हालांकि, राष्ट्रपति ने बोल्सोनारो ने इसे राजनीतिक से प्रेरित करार देते हुए जांच को खारिज कर दिया है.

बता दें, अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया का दूसरा देश है जहां कोरोना के कारण छह लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement