scorecardresearch
 

बेड खाली कराने के‍ लिए महिला डॉक्टर ने की 300 हत्याएं!

ब्राजील में जिस महिला डॉक्टर को 7 मरीजों की हत्या में पकड़ा गया था, दरअसल वह 300 मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार है. ब्राजील के स्वास्थ्‍य मंत्रालय के एक जांचकर्ता ने इस बात का खुलासा किया है.

Advertisement
X

ब्राजील में जिस महिला डॉक्टर को 7 मरीजों की हत्या में पकड़ा गया था, दरअसल वह 300 मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार है. ब्राजील के स्वास्थ्‍य मंत्रालय के एक जांचकर्ता ने इस बात का खुलासा किया है. इस डॉक्टर पर आईसीयू में बेड खाली कराने के लिए 7 हत्याएं करने का आरोप है.

Advertisement

ब्राजील: नाइटक्लब में आग, 245 लोगों की मौत

सरकारी पक्ष ने कहा है कि कि इवैंगलिकल अस्पताल में डॉ. वर्जीनिया डिसूजा और उसकी मेडिकल टीम ने पहले तो उनके मसल्स को शिथिल करने वाली दवाएं दीं और फिर उनकी ऑक्सिजन सप्लाई कम कर दी. सारे मरीजों की मौत एसपिक्सिया नामक बीमारी से हुई. यह अस्पताल दक्षिणी शहर क्यूरिटिबा में है.

56 साल की डॉक्टर डिसूजा विधवा है. उसे पिछले महीने पकड़ा गया था. इस डॉक्टर के मातहत काम करने वाले तीन अन्य डॉक्टर, तीन नर्सें और एक फिजियोथेरेपिस्ट पर भी हत्या का आरोप है. पराना के अभियोगकर्ताओं का कहना है कि डॉ. डिसूजा के फोन के वायरटेप से पता चला है कि उसने यह हरकत अस्पताल के बेड खाली कराने के लिए की, जिससे अन्य मरीजों को बेड मिल सके.

ब्राजीली नाइटक्लब में गोलीबारी, 6 की मौत

Advertisement

ब्राजीलियन मीडिया को जारी उसकी रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रहा है कि वह आईसीयू को खाली कराना चाहती थी. उन्हें वहां ज्यादा भीड़ देखकर थोड़ा खल रहा था. डॉ. डिसूजा के वकील इलियास मत्तार असद ने कहा कि जांचकर्ताओं ने उन्हें गलत समझा और वह खुद को निर्दोष साबित करेंगी.

डॉ. डिसूजा जिस अस्पताल की इंचार्ज थी, जांचकर्ताओं ने पिछले सात साल में उनके कार्यकाल के दौरान 1700 मेडिकल रिकॉर्ड्स निकलवाए हैं. इन सभी 300 मरीजों की मौत 7 सालों में हुई. ब्राजील स्वास्थ्‍य मंत्रालय की ओर से तैनात किए गए जांच अधिकारी डॉ. मारियो लोबैटो ने कहा कि अभी तक हमने 20 से ज्यादा केसों में सबूत जुटा लिए हैं और 300 केसों की जांच की जा रही है.

यदि यह साबित कर ले जाता है कि डॉ. डिसूजा ने 300 मरीजों की हत्याएं की हैं तो यह दुनिया का सबसे बड़ा सीरियल किलर केस होगा. अभी तक इससे पहले सबसे कुख्यात इंग्लिश डॉक्टर हेरॉल्ड शिपमैन को माना जाता है, जिसने 215 मरीजों की हत्याएं की थीं.

Advertisement
Advertisement