scorecardresearch
 

शादी के दिन अचानक दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल में ही करना पड़ा विवाह

दुल्हन ने अचानक बच्चे को जन्म दिया और कपल की शादी में खलल पड़ गई. कपल ने धूमधाम से शादी का प्लान बनाया था. इस खास दिन के लिए उन्होंने एक वेडिंग वेन्यू भी बुक कर लिया था. लेकिन शादी से पहले देर रात दुल्हन को लेबर पेन शुरू हुआ और उन्होंने देर रात करीब 2 बजे एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement
X
ड्यू डेट से 5 हफ्ते पहले ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
ड्यू डेट से 5 हफ्ते पहले ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

शादी के दिन ही दुल्हन को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया. और फिर उन्होंने शादी से कुछ ही घंटे पहले एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया. अचानक बच्चे की जन्म की वजह से कपल हैरान रह गया. आलीशान वेडिंग वेन्यू में शादी करने का उनका प्लान फ्लॉप हो गया.

Advertisement

मामला नीदरलैंड के डोड्रेक्ट का है. दुल्हन पहले से प्रेग्नेंट थीं. लेकिन निकोल और मार्क ने सोचा था कि शादी के बाद ही बच्चे का जन्म होगा. ड्यू डेट से बहुत पहले ही कपल ने शादी का डेट फिक्स कर लिया था. लेकिन बेटी लीके का जन्म ड्यू डेट से 5 हफ्ते पहले ही हो गया. और डिलीवरी से पहले कपल की शादी का प्लान फेल हो गया.

26 अक्टूबर को शादी के दिन ही देर रात करीब 2 बजे बच्चे का जन्म हुआ. इस वजह से उन्हें प्लान्स बदलने पड़े. लेकिन खास बात यह है कि इस वजह से कपल की शादी नहीं रुकी. डिलीवरी के बाद उसी दिन कपल ने शहर के अल्बर्ट श्वित्जर हॉस्पिटल में ही शादी कर ली.

बच्चे के जन्म के बाद उसी दिन कपल ने हॉस्पिटल के प्रेयर रूम में शादी की. अचनाक बच्चे के जन्म के बावजूद कपल ने हॉस्पिटल में ही एक छोटे समारोह के आयोजन की प्लानिंग कर ली थी. और मेहमान वेडिंग वेन्यू की जगह हॉस्पिटल में ही आ गए. 

Advertisement

शादी की ऑफिशियल रेजिस्ट्रेशन के लिए सिविल रजिस्ट्री ऑफिसर भी हॉस्पिटल पहुंच गए. बताया जा रहा है कि समारोह के दौरान ऑफिसर्स ने कपल से कहा- आपलोग अपनी शादी का दिन कभी नहीं भूलेंगे. अब से ये डबल सेलिब्रेशन का मौका होगा.

हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर कहा- दूल्हा और दुल्हन निकोल और मार्क ने सोचा था कि बेटी की जन्म से बहुत पहले ही वे दोनों शादी रचा लेंगे. लेकिन बेबी लीके की सोच अलग थी. 26 अक्टूबर को देर रात 2 बजे उनका जन्म हो गया. खास बात यह है कि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ्य हैं.

Advertisement
Advertisement