scorecardresearch
 

सुहागरात को जब सो गई पत्नी, तो कर आया नाबालिग का रेप, 41साल बद मिली कैद की सजा

सुहागरात को पत्नी के सो जाने के बाद दूल्हा, मौका पाकर एक नाबालिग का रेप कर आया.

Advertisement
X
कोर्ट में वकील ने बताया कि विलियम को मिर्गी का दौरा पड़ता है.
कोर्ट में वकील ने बताया कि विलियम को मिर्गी का दौरा पड़ता है.

सुहागरात को पत्नी के सो जाने के बाद दूल्हे ने मौका पाकर एक नाबालिग का रेप किया. लंदन के रहने वाले विलियम जॉर्डन को 41 साल बाद अपनी करनी की सजा मिली है. 59 साल के विलियम को कोर्ट ने 18 साल की सजा सुनाई है.

Advertisement

फिर एक और बच्ची विलियम की हवस का शिकार हुई. पांच साल बाद जब उसके बच्चे हुए तो उनके साथ खेलने के लिए 11 साल की एक बच्ची घर आती थी. जब भी विलियम अपनी पत्नी के साथ बाहर जाता था, वह बच्ची उसके दोनों बच्चों का ख्याल रखती थी. लेकिन इसी बीच वह मौका पाकर घर आता था और बच्ची का रेप करता था. फिर वापस अपनी पत्नी के पास चला जाता था. दो साल तक यह सब चलता रहा.

अब इन दोनों मामलों में फैसला लेते हुए विलियम को 18 साल कैद की सजा सुनाई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement