scorecardresearch
 

कोरोना: ब्रिटेन ने इंडिया को 'रेड लिस्ट' में डाला, भारत से UK में लोगों की एंट्री पर रोक

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमंस में इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में अबतक 103 ऐसे कोरोना केस मिले हैं जिनमें कथित रूप से इंडियन वैरिएंट पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के संबंध अंतरराष्ट्रीय यात्रा से हैं. 

Advertisement
X
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पीपीई किट में (फोटो-पीटीआई)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पीपीई किट में (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन ने इंडिया को 'रेड लिस्ट' में डाला
  • UK में मिले 103 इंडियन वैरिएंट के केस

भारत में बेलगाम कोरोना केस का असर विदेशों में दिख रहा है. ब्रिटेन ने सोमवार को भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है. ब्रिटेन  के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब अगर कोई भारत में 10 दिन रह चुका है तो उसे फिलहाल ब्रिटेन में प्रवेश नहीं मिलेगा. 

Advertisement

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमंस में इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में अबतक 103 ऐसे कोरोना केस मिले हैं जिनमें कथित रूप से इंडियन वैरिएंट पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के संबंध अंतरराष्ट्रीय यात्रा से हैं. 

नए नियमों में ब्रिटेन के निवासी अगर भारत से वापस ब्रिटेन लौटते हैं तो उन्हें 10 दिन क्वारनटीन रहना होगा.  

मैट हैंकॉक ने कहा कि नए वैरिएंट का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि ये पता लगाया जा सके कि क्या इस नए वायरस में कुछ नई विशेषता है. जैसे कि क्या ये वायरस तेजी से फैलता है और वैक्सीन और उपचार पर कम असरदार है. 

उन्होंने कहा कि डाटा का विश्लेषण करने के बाद एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने ये कठिन लेकिन अहम फैसला लिया. मैट हैंकॉक ने कहा कि इस फैसले का ये मतलब ये है कि कोई भी जो कि यूके या आयरलैंड का नागरिक नहीं है वो यूके में प्रवेश नहीं कर सकता है कि अगर वो पिछले 10 दिनों से भारत में रहा है. 

Advertisement

ये नए नियम आने वाले शुक्रवार से लागू होंगे. 

बता दें कि हाल ही में भारत में कोराना के बढ़ते केस की वजह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत का दौरा टाल दिया है. उनका भारत दौरा अगले सप्ताह से शुरू होने वाला था. 

Advertisement
Advertisement