नाइजीरिया में इस्लामी आतंकी संगठन बोको हरम द्वारा अपहृत 200 से ज्यादा छात्राओं की खोज अभियान में अमेरिका और चीन सहित अन्य विश्व शक्तियां शामिल हो गयी हैं. संगठन ने इसी सप्ताह देश के पूर्वोत्तर भाग में सैकड़ों लोगों की हत्या की है.
छात्राओं के अपहरण में पूरी दुनिया में मचे कोहराम के बीच अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस अपने विशेष दलों को नाइजीरिया भेज रहे हैं.
चीन ने वादा किया है कि वह अपने उपग्रहों और खुफिया सेवाओं को मिली कोई भी उपयोगी सूचना नाइजीरिया को देने के लिए तैयार है.
छात्राओं को बचाने में सहायक सूचना देने वालों को नाइजीरिया की पुलिस ने 3,00,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये) देने की घोषणा की थी.