अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी कड़ा कदम उठाते हुए 6 मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर उड़ान के समय लैपटॉप और टैबलेट अपने साथ लेकर यात्रा करने पर रोक लगा दी है. हालांकि लोग चेक्डइन बैगेज में लैपटॉप समेत अन्य पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को ले जा सकते हैं. फ्लाइट में इन डिवाइसों को यूज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि फ्लाइट में यात्रा के दौरान ये सामान यात्रियों के पास नहीं होता.
ब्रिटेन की सरकार के अनुसार, यह कदम हवाई सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है. इस कदम के बाद 6 ब्रिटिश और 8 विदेशी एयरलाइंस पर सीधा असर पड़ेगा. हालांकि अभी यह साफ तौर पर नहीं कहा गया है कि यह बैन से स्थाई रूप से है या अस्थाई रूप से.
इन देशों पर लगा है बैन
ब्रिटेन सरकार के निर्देश के मुताबिक यह बैन तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, मिस्त्र, ट्यूनिशिया और सऊदी अरब की उड़ानों पर लागू होगा. इसके तहत विमानों में लैपटॉप, टैबलेट, डीवीडी प्लेयर और एक निश्चित आकार के मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
अमेरिका लगा चुका है बैन
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने भी ऐसा निर्देश दिया है. डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने 8 मुस्लिम बहुल देशों से आ रहे विमानों में यात्रियों के ऊपर ट्रैवल संबंधी नई पाबंदियां लगाई हैं. इनमें मिस्र, जॉर्डन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात से आ रहे विमानों में यात्री लैपटॉप, आईपैड, कैमरा और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ला सकेंगे.