scorecardresearch
 

ब्रिटेन चुनावः महिलाओं ने लहराया परचम, दर्ज की रिकॉर्ड जीत

आज से करीब 104 साल पहले ब्रिटेन में महिलाओं को मतदान करने का भी अधिकार नहीं था. महिलाओं को मतदान का अधिकार देने की मांग करते हुए इमिली डैविशन की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
ब्रिटेन में रिकॉर्ड महिलाओं ने दर्ज की जीत
ब्रिटेन में रिकॉर्ड महिलाओं ने दर्ज की जीत

Advertisement

ब्रिटेन चुनाव में प्रीत कौर गिल समेत 200 महिलाओं ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. यह पहली बार है, जब ब्रिटेन में इतनी संख्या में महिलाएं सांसद चुनी गई हैं. इससे पहले साल 2015 में हुए चुनाव में 191 महिलाएं चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं. इसके बाद उपचुनाव में भी कुछ महिलाएं चुनाव जीती थीं. लिहाजा ब्रिटेन में 196 महिलाएं चुनाव जीतकर हाउस ऑफ कॉमंस पहुंची थीं. साल 1918 में पहली बार कोई महिला चुनाव जीतकर ब्रिटेन की संसद पहुंची थी.

आज से करीब 104 साल पहले ब्रिटेन में महिलाओं को मतदान करने का भी अधिकार नहीं था. महिलाओं को मतदान का अधिकार देने की मांग करते हुए इमिली डैविशन की मौत हो गई थी. शुक्रवार को आए चुनाव नतीजों में लेबर पार्टी को 261, कंजर्वेटिव पार्टी को 315, स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 35, लिबरल डेमोक्रेट्स को 12, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी 10 और अन्य को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके अलावा चार सीटों पर अभी मतगणना जारी है.

Advertisement

इससे पहले एग्जिट पोल में 650 सीटों में से लेबर पार्टी को 266 सीटें, कंजर्वेटिव पार्टी को 314, स्कॉटिश नेशनल पार्टी 34, लेबर डेमोक्रेट को 14 सीटें मिलने की बात कही जा रही थी. ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 650 में से 326 सीटें जीतना जरूरी है. बताया जा रहा है कि लेबर पार्टी दूसरे अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. लिहाजा टेरीजा मे को सत्ता छोड़नी पड़ सकती है. लेबर पार्टी के प्रत्याशी जेरेमी कोर्बिन ने टेरीजा मे से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है. इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जबकि मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने जबरदस्त बढ़त हासिल की है. साल 2015 में हुए चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को 331सीटों, लेबर पार्टी को 232 और स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 56 सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement