scorecardresearch
 

तो क्या नेतन्याहू ने बॉरिस जॉनसन के बाथरूम में लगाया था जासूसी डिवाइस... किताब में दावे से सनसनी!

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का संस्मरण इस महीने के अंत में पब्लिश होने के लिए तैयार है. उनकी यह किताब एक 'संस्मरण' है. प्रकाशित होने से पहले इसके कुछ अंश मीडिया में आए हैं, जिसमें जॉनसन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Advertisement
X
बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पूर्व ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन (बाएं) (तस्वीर: X/@BorisJohnson)
बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पूर्व ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन (बाएं) (तस्वीर: X/@BorisJohnson)

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की आने वाली किताब 'अनलीश्ड' (Unleashed) के कुछ अंश वहां की मीडिया ने प्रकाशित किया है, जिसमें हुए एक सनसनीखेज खुलासे ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. जॉनसन की यह किताब एक 'संस्मरण' (Memoir) है. ब्रिटिश मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक बोरिस जॉनसन ने अपनी किताब में लिखा है कि साल 2017 में जब वह डेविड कैमरन की सरकार में विदेश मंत्री थे, तब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उनके ऑफिस में आए थे. 

Advertisement

बोरिस जॉनसन ने अपनी किताब में लिखा है कि नेतन्याहू ने उनके कार्यालय का वॉशरूम इस्तेमाल किया था और इजरायली प्रधानमंत्री के वहां से जाने के बाद वॉशरूम से एक हियरिंग डिवाइस मिली थी. जॉनसन का संस्मरण 'अनलीश्ड' इस महीने के अंत में रिलीज के लिए तैयार है. द टेलीग्राफ ने इस किताब के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, 'नेतन्याहू 2017 में लंदन आए थे. उन्होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री के कार्यालय का पहली बार दौरा किया. तब उन्होंने जॉनसन से उनके बाथरूम का उपयोग करने के लिए कहा.'

बोरिस जॉनसन की किताब के हवाले से द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा है, 'बीबी बाथरूम गए और अंदर कुछ वक्त तक रुके रहे. और यह संयोग हो भी सकता है और नहीं भी, लेकिन मुझे बताया गया है कि बाद में, जब सफाई कर्मी बाथरूम की क्लीनिंग कर रहे थे, तो उन्हें थंडरबॉक्स में एक सुनने वाला उपकरण मिला.' बता दें कि बीबी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का निकनेम है. द टेलीग्राफ ने इस बारे में और अधिक जानने के लिए जब बोरिस जॉनसन से संपर्क किया तो उनकी ओर से कहा गया, 'मुझे लगता है कि उस प्रकरण के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह किताब में है.'

Advertisement

पहले भी इजरायल पर लगा है आरोप

एक अन्य न्यूज आउटलेट Politico की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल पर पहले भी मित्र देशों की जासूसी करने का आरोप लगाया गया है. साल 2019 में, अमेरिकी सरकार ने कहा था कि व्हाइट हाउस और वॉशिंगटन के आसपास अन्य संवेदनशील जगहों पर पाए गए सेलफोन सर्विलांस उपकरणों के प्लेसमेंट के पीछे इजरायल का हाथ होने की सबसे ज्यादा संभावना है. हालांकि, तब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस रिपोर्ट का खंडन किया और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि इस पर 'विश्वास करना कठिन' है.

यह भी पढ़ें: UK Election: सुनक के समर्थन में बोरिस जॉनसन, कंजर्वेटिव पार्टी को वोट देने की अपील

ब्रिटेन पर भी इजरायल की सरकार और विदेश में स्थित मिशनों पर जासूसी करने का आरोप लगाया गया है, जो 2016 में लीक हुई अमेरिकी खुफिया जानकारी पर आधारित थी. इस संबंध में फ्रांसीसी अखबार ले मोंडे (Le Monde) ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें ब्रिटेन पर इजरायली सरकार की जासूसी करने का आरोप लगाया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement