ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. यहां गुरुवार को 45000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 45066 लोग संक्रमित मिले. ये 20 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा हैं.
डराने वाली बात ये है कि ब्रिटेन में स्कूल खुलने के बाद से तेजी से मामले बढ़े हैं. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में बच्चों को वैक्सीन काफी धीमी गति से लगाई जा रही है.
अस्पताल में बढ़े मरीज
ब्रिटेन के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हालांकि, वैक्सीन के चलते पहली की लहरों की तुलना में यह संख्या कम नजर आ रही है. हाल के सप्ताहों में कोरोना से मरने वालों की संख्या स्थिर रही है, हालांकि चिंताएं बढ़ रही हैं कि मामलों में वृद्धि से अधिक मौतें हो सकती हैं.
गुरुवार को ब्रिटेन में कोरोना से 157 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में अब तक 1.38 लाख लोग महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. यह यूरोप में रूस के बाद दूसरे नंबर पर है.
ब्रिटेन में अब तक 8,317,439 केस मिले
ब्रिटेन में अब तक कोरोना के 8,317,439 मामले सामने आ चुके हैं. यहां अब तक 6,802,672 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां 1,376,530 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 37,043 लोग ठीक हो चुके हैं.