चीन के नापाक इरादों से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है. सोमवार सुबह को ही खुलासा हुआ कि चीन भारत के करीब दस हजार लोगों की निगरानी कर रहा है, जिसमें देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक शामिल हैं. अब एक ऐसा ही खुलासा ब्रिटेन को लेकर भी हुआ है, जहां एक चीनी कंपनी ने ब्रिटेन के 40 हजार लोगों की जासूसी की है.
ब्रिटिश अखबार द टेलिग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि एक चीनी कंपनी ने करीब ब्रिटेन के 40 हजार लोगों का डाटाबेस तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल चीनी सरकार अपनी इंटेलिजेंस सर्विस के लिए कर रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी ने ब्रिटेन के बड़े राजनेताओं, बिजनेसमैन, अभिनेताओं का डाटा तैयार किया गया है. चीनी सर्वर में इन सभी लोगों का एक फोल्डर तैयार किया गया है, जिसमें इन सभी की जानकारियां सिमटी हुई हैं.
टेलिग्राफ के दावे के अनुसार, चीनी कंपनी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी कैबिनेट, शाही परिवार, सेना के अफसर, बिजनेसमैन और कई अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया हुआ है. लिस्ट में कई और नाम हैं, लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि चीन ने इनका डेटा कैसे कलेक्ट किया और कब से कर रहा है.
NEW: A Chinese technology company has compiled a database of more than 40,000 Britons for use of the country’s intelligence services, the Telegraph can reveal https://t.co/Odgv6eAg1k
— Tony Diver (@Tony_Diver) September 13, 2020
इस खुलासे पर ब्रिटिश सांसद जस्टिन वेल्बी, एफराइम मिरविस ने सरकार से सवाल पूछा है और कहा है कि लगता है पूरा ब्रिटेन चीन की नज़रों में हैं.
भारत में भी हुआ है ऐसा खुलासा
आपको बता दें कि सोमवार को ही भारत में भी एक अंग्रेजी अखबार ने ऐसा खुलासा किया है. जिसमें दावा किया गया कि चीन की एक कंपनी ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री, दर्जनों मुख्यमंत्री, पूर्व सेनाध्यक्ष, जज, बॉलीवुड स्टार और खिलाड़ियों समेत दस हजार लोगों की जासूसी की है.
इस खुलासे के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और लोकसभा में भी इस मसले को उठाया गया. चीनी कंपनी की ओर से इन हस्तियों का डिजिटल डाटा तैयार किया गया है, जिसे चीनी सेना PLA के साथ साझा किया गया.
भारत सरकार पहले ही कई चीनी कंपनियों और मोबाइल ऐप पर बैन लगा चुकी है, जिनपर इस तरह का डाटा कलेक्ट करने का शक था. उसके बावजूद बड़ी संख्या में चीनी साजिश का खुलासा हो रहा है.