ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि ब्रिटेन के बच्चे फुटबॉलरों और पॉप स्टार के जैसे मशहूर होना चाहते हैं और उनकी डॉक्टर और वकील बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
एक अखबार ने कहा है कि कैमरन ने अफ्रीका दौरे के दौरान लाइबेरिया में स्कूली बच्चों से मुलाकात में यह टिप्पणी की है. प्रधानमंत्री ने अफ्रीका में गरीबी के खिलाफ संघर्ष करने वाले और अपने देश के बच्चों की तुलना पेश की.