scorecardresearch
 

'वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा', रूस की प्राइवेट सेना वैगनर पर बैन लगाएगा ब्रिटेन

ब्रिटेन सरकार बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में निषेधाज्ञा आदेश का मसौदा पेश करेगी, जो वैगनर पर एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंध लगाएगा. इसके बाद देश में इसका सदस्य बनना या उसका समर्थन करना अवैध हो जाएगा. देश में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से संबंधित कुछ अपराधों के लिए 14 साल की कैद हो सकती है.

Advertisement
X
ब्रिटेन वैगनर सेना पर बैन लगाने जा रहा है (फाइल फोटो)
ब्रिटेन वैगनर सेना पर बैन लगाने जा रहा है (फाइल फोटो)

रूस की प्राइवेट सेना वैगनर पर अब ब्रिटेन भी नकेल कसने जा रहा है. ब्रिटेन सरकार बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में निषेधाज्ञा आदेश का मसौदा पेश करेगी, जो वैगनर पर एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंध लगाएगा. इसके बाद देश में इसका सदस्य बनना या उसका समर्थन करना अवैध हो जाएगा. देश में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से संबंधित कुछ अपराधों के लिए 14 साल की कैद हो सकती है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक गृह कार्यालय के मसौदा आदेश के हिस्से के रूप में वैगनर की संपत्ति को भी आतंकवादी संपत्ति के रूप में दर्शाया जा सकता है. इसके बाद इसके जब्त किया जा सकता है. ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने बताया, "वैगनर एक हिंसक और विनाशकारी संगठन है, जिसने विदेशों में व्लादिमीर पुतिन के रूस के लिए एक सैन्य उपकरण के रूप में काम किया है."

उन्होंने कहा कि पुतिन का शासन तय करता है कि उसके द्वारा बनाए गए राक्षस के साथ क्या करना है. वैगनर की लगातार अस्थिर करने वाली गतिविधियां केवल क्रेमलिन के राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जारी हैं. वे सीधे तौर पर आतंकवादी हैं और यह प्रतिबंध आदेश ब्रिटेन के कानून में इसे स्पष्ट करता है.

'वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा'

Advertisement

भारतीय मूल के गृह सचिव ने दावा किया कि वैगनर लूटपाट, अत्याचार और बर्बर हत्याओं में शामिल रहा है. यूक्रेन, मध्य पूर्व और अफ्रीका में इसका संचालन वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा है. इसीलिए हम इस आतंकवादी संगठन पर प्रतिबंध लगा रहे हैं और रूस के खिलाफ लड़ाई में जहां भी संभव हो यूक्रेन को सहायता देना जारी रख रहे हैं.

प्रिगोझिन कर रहा था वैगनर का नेतृत्व

बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी वैगनर को एक आतंकवादी संगठन बताया है. इसका नेतृत्व येवगेनी प्रिगोझिन कर रहा था, जिसकी पिछले महीने ही एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई. उसने यूक्रेन के साथ रूसी संघर्ष में प्रमुख भूमिका निभाई है. इस प्राइवेट सेना को सीरिया और अफ्रीका के अन्य युद्धग्रस्त क्षेत्रों में संघर्षों में भी सक्रिय माना जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement