scorecardresearch
 

थेरेसा मे ब्रिटेन की नई पीएम, क्वीन एलिजाबेथ ने किया ऐलान

ब्रिटेन में सत्ताधारी कन्जर्वेटिव पार्टी की नेता थेरेसा मे ब्रिटेन की नई पीएम बन गई हैं. क्वीन एलिजाबेथ ने थेरेसा की नियुक्ति पर औपचारिक मुहर लगा दी है.

Advertisement
X
क्वीन से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचीं थेरेसा
क्वीन से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचीं थेरेसा

Advertisement

ब्रिटेन में सत्ताधारी कन्जर्वेटिव पार्टी की नेता थेरेसा मे ब्रिटेन की नई पीएम बन गई हैं. क्वीन एलिजाबेथ ने थेरेसा की नियुक्ति पर औपचारिक मुहर लगा दी है.

क्वीन से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचीं थेरेसा को एलिजाबेथ ने सरकार बनाने का न्यौता दिया.

पढ़ेंः ब्रिटेन की नई पीएम थेरेसा मे के बारे में 10 रोचक बातें

इससे पहले, डेविड कैमरन ने बुधवार को पीएम के पद से इस्तीफा सौंप दिया. क्वीन ने कैमरन का इस्तीफा मंजूर कर लिया. कैमरन सपरिवार क्वीन से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे.

59 साल की थेरेसा मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की पीएम बनने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले थेरेसा ब्रिटेन की गृह मंत्री रहीं.

Advertisement
Advertisement