scorecardresearch
 

ब्रिटेन में सबसे प्राचीन शाकाहारी डायनासोर मिला

वैज्ञानिकों को यॉर्कशायर के समुद्र तट पर ब्रिटेन के सबसे प्राचीन शाकाहारी (सौरोपोड्स) डायनासोर का जीवाश्म मिला है. वैज्ञानिकों को मिला रीढ़ की हड्डी का यह जोड़ उस डायनासोर समूह से है, जिसमें पृथ्वी पर रहने वाले सबसे विशालकाय जानवर शामिल हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वैज्ञानिकों को यॉर्कशायर के समुद्र तट पर ब्रिटेन के सबसे प्राचीन शाकाहारी (सौरोपोड्स) डायनासोर का जीवाश्म मिला है. वैज्ञानिकों को मिला रीढ़ की हड्डी का यह जोड़ उस डायनासोर समूह से है, जिसमें पृथ्वी पर रहने वाले सबसे विशालकाय जानवर शामिल हैं.

Advertisement

यॉर्कशायर में समुद्र तटीय शहर व्हिटबाय के करीब मिला यह नया डायनासोर मध्य जुरासिक काल का है, जो करीब 1.76 करोड़ साल पुराना है.

यह निष्कर्ष इस बात का प्रतीक है कि इस किस्म के डायनासोर का पिछला कंकाल रिकॉर्ड ब्रिटेन से है. कहा गया है कि यॉर्कशायर डायनासोर के पदचिह्न इस बात के सबूत हैं कि देश का यह हिस्सा कभी ब्रिटेन का अपना 'जुरासिक वर्ल्ड' हुआ करता था.

कई वैज्ञानिक मध्य जुरासिक चट्टानों से यॉर्कशायर तक हैरान कर देने वाले डायनासोर के पदचिन्हों पर काम कर रहे हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के प्रोफेसर फिल मैनिंग ने कहा, 'यॉर्कशायर की जुरासिक चट्टानों से जीवाश्म की रीढ़ की हड्डी का एक ऐसा जोड़ आंखों के सामने पाना एक सुखद आश्चर्य है, जो जाहिर तौर पर एक शाकाहारी डायनासोर का है.'

सौरोपोड्स (शाकाहारी डायनासोर) को अक्सर ब्रोंटोसॉर्स कहा जाता है. इसमें करीब 1.50 करोड़ वर्षों तक पृथ्वी पर विचरण करने वाले सबसे बड़े शाकाहारी डायनासोर शामिल हैं.

Advertisement

इन निष्कर्षों के विवरण एक पत्र में 'प्लोस वन' पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं.

- इनपुट IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement