scorecardresearch
 

मुंबई से लंदन जा रहे विमान में भरा धुआं, बाकू में कराई गई लैंडिंग

मुंबई से लंदन जा रही ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट को अचानक अजरबेजान की राजधानी बाकू की ओर डायवर्ट कर दिया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान BA 198 के फर्स्ट क्लास केबिन में में किन्हीं कारणों से धुआं भर गया. इस पर विमान को को पास के बाकू एयरपोर्ट पर उतार लिया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

मुंबई से लंदन जा रही ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट को अचानक अजरबेजान की राजधानी बाकू की ओर डायवर्ट कर दिया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान BA 198 के फर्स्ट क्लास केबिन में में किन्हीं कारणों से धुआं भर गया. इस पर विमान को को पास के बाकू एयरपोर्ट पर उतार लिया गया.

बाकू एयरपोर्ट पर मौजूद टेक्निकल टीम विमान में अचानक धुआं आने के कारणों की जांच कर रही है. विमान में अचानक धुआं आने से यात्रियों में भी कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान पायलट ने एटीसी से संपर्क साधा. इस पर विमान को अजरबेजान की राजधानी बाकू में लैंड करने को कहा गया.

ब्रिटिश एयरवेज ने इस घटना पर यात्रियों से माफी मांगी है. ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि उड़ान में देरी के लिए वे यात्रियों से माफी मांगते हैं. बाकू में मौजूद इंजनियर विमान में आई खराबी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement