scorecardresearch
 

ब्रिटिश अदालत ने सिख डेंटिस्ट पर नस्ली हमला करने वाले व्यक्ति को दोषी करार दिया

ब्रिटेन की एक कोर्ट ने 26 साल के एक श्वेत व्यक्ति को वेल्स के एक सुपरमार्केट में एक सिख व्यक्ति पर जानलेवा नस्ली हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने का दोषी करार दिया. हमले में भारतीय मूल के डेंटिस्ट का हाथ लगभग कट गया था.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

ब्रिटेन की एक कोर्ट ने 26 साल के एक श्वेत व्यक्ति को वेल्स के एक सुपरमार्केट में एक सिख व्यक्ति पर जानलेवा नस्ली हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने का दोषी करार दिया. हमले में भारतीय मूल के डेंटिस्ट का हाथ लगभग कट गया था.

Advertisement

24 साल का सरनदेव भाम्बरा दक्षिण पश्चिम ब्रिटेन के मोल्ड शहर के एक सुपरमार्केट में खरीददारी कर रहा था, जब श्वेतों की सर्वोच्चता में विश्वास करने वाले हमलावर जैक डेवीज ने उसपर एक छुरे और हथौड़े से हमला किया.

हत्या की कोशिश का दोषी ठहराया
मोल्ड क्राउन कोर्ट के जस्टिस रीज रोलैंड्स ने डेवीज को हत्या की कोशिश का दोषी ठहराते हुए गुरुवार को मनोरोग संबंधी जांच के लिए उच्च सुरक्षा वाले अस्पताल में भेजा. जांच की रिपोर्ट 11 सितंबर से पहले तैयार की जाएगी. उस दिन कोर्ट डेवीज को सजा सुनाएगी.

जज ने कहा, ‘मेरा मानता हूं कि वह एक बेहद खतरनाक युवक है. अगर अस्पताल का कोई आदेश नहीं आया तो उसे जितनी संभव हो उतनी लंबी सजा होगी.’ उन्होंने कहा, ‘किसी निर्दोष व्यक्ति पर एक नस्ली हमले में भाम्बरा को जीवन प्रभावित करने वाली सबसे जानलेवा चोटें लगीं. भाम्बरा यहां मोल्ड में एक देखभाल संबंधित पेशे के सदस्य हैं जो समुदायिक लाभ के लिए काम करते हैं. वह गलत समय पर गलत जगह पर थे.’

Advertisement

जेहादी जॉन से प्रेरित है हमलावर
द मिरर की खबर के अनुसार जज ने कहा कि अपने रूप रंग के कारण किसी व्यक्ति पर किए गए हमले का यह एक ‘हैरान करने वाला मामला’ है. आईएसआईएस के आतंकी जेहादी जॉन को अपनी ‘प्रेरणा’ बताने वाला डेवीज फैसला सुनाए जाने के दौरान भावहीन था.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement