ब्रिटेन की नई रोजगार मंत्री एस्थर मैकवे राजनीति में अपनी पैठ तेजी से बना रही हैं, लेकिन ग्लैमर की दुनिया में भी उनके चर्चे कम नहीं हैं. टीवी प्रजेंटर से राजनेता बनीं मैकवे ने 1999 में एक बोल्ड फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें ब्रिटिश वेबसाइट 'डेली मेल' ने छापी हैं.
इन तस्वीरों में ब्रिटिश मंत्री बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. टीवी की दुनिया छोड़कर राजनीति में आए हुए उन्हें 11 साल हो गए हैं, लेकिन अपनी छरहरी काया के साथ वह आज भी बेहद कॉन्फिडेंट नजर आती हैं.
45 साल की मैकवे को इसी हफ्ते रोजगार व पेंशन विभाग का नंबर दो मंत्री बनाया गया है. अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत में ही मैकवे ने यह फोटोशूट करवाया था.
पहले दिन हो गया था 'वॉर्डरोब मालफंक्शन'
एक ब्रेकफस्ट टीवी प्रोग्राम की एंकर जब मैटरनिटी लीव पर चली गईं तो उन्हें प्रोग्राम एंकर करने का मौका मिला. दर्शकों को लुभाने के लिए ऐलान किया गया कि उनकी नई एंकर कुंवारी हैं. लेकिन पहले ही दिन दुर्भाग्य से मैकवे 'वॉर्डरोब मालफंक्शन' का शिकार हो गईं.
तब TV की दुनिया में नई थीं मैकवे
डेली मेल ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ये तस्वीरें उस समय की हैं जब ब्रेकफस्ट टेलीविजन चैनल जीएमटीवी बुलंदियों पर था और अकसर टीवी प्रजेंटर्स के साथ फोटोशूट किए जाते थे. सूत्र ने बताया कि उस वक्त मैकवे इस फील्ड में नई नवेली आई थीं और ग्लैमरस शूट करने को तैयार हो गईं.
'मैकवे को शर्माना नहीं चाहिए'
फोटोग्राफरों ने बताया कि उस वक्त भी वह खुशमिजाज, प्यारी और सरल स्वभाव की महिला थीं.
फोटोग्राफरों के मुताबिक, इन तस्वीरों के सामने आने से वह थोड़ी शरमा सकती हैं. पर इसमें शरमाने वाली कोई बात नहीं क्योंकि इन तस्वीरों में वह बहुत अच्छी लग रही हैं.
साथी सांसद के साथ है 'आत्मीय' रिश्ता
मैकवे ने अब तक शादी नहीं की है. फिलहाल वह साथी सांसद फिलिप डेवीज के साथ एक ही फ्लैट में रहती हैं. दोनों अपने रिश्ते को बेहद आत्मीय बताते हैं.