scorecardresearch
 

UK: 80 वर्षीय सिख पर हमला करने वाली युवती को दो साल की कैद

ब्रिटिश शहर कोवेंट्री में एक बुजुर्ग सिख को घूंसा मारने और उन्हें जमीन पर धकेलने वाली 20 वर्षीय ब्रिटिश युवती को दो साल की कैद की सजा सुनाई गई है. लंदन के उत्तर पश्चिम में स्थित इस शहर में 80 वर्षीय जोगिंदर सिंह पर कोरल मिलचिप ने पिछले साल अगस्त में हमला किया था, और यह घटना कैमरे में दर्ज हो गई थी.

Advertisement
X
जोगिंदर सिंह पर हुए हमले की तस्वीर
जोगिंदर सिंह पर हुए हमले की तस्वीर

ब्रिटिश शहर कोवेंट्री में एक बुजुर्ग सिख को घूंसा मारने और उन्हें जमीन पर धकेलने वाली 20 वर्षीय ब्रिटिश युवती को दो साल की कैद की सजा सुनाई गई है. लंदन के उत्तर पश्चिम में स्थित इस शहर में 80 वर्षीय जोगिंदर सिंह पर कोरल मिलचिप ने पिछले साल अगस्त में हमला किया था, और यह घटना कैमरे में दर्ज हो गई थी.

Advertisement

इस स्तब्ध कर देने वाली वीडियो में यह देखा जा सकता है कि उसने सिंह को घूंसा मार कर जमीन पर गिरा दिया, उन पर लात चलाई और उनके ऊपर थूका भी. इस हमले से सिंह के चेहरे पर चोट आई और उनकी आंखों के चारों ओर काला निशान बन गया. एक राहगीर ने इस हमले की मोबाइल फोन से वीडियो बनाई थी. इस घटना के तीन महीने बाद अन्य स्वास्थ्य कारण से सिंह की मौत हो गई थी.

कोवेंट्री सीआईडी के मैट मारखम ने बताया, ‘सिंह के साथ जो कुछ भी हुआ वह हर किसी को बहुत परेशान करने वाला है.’ सिंह की बहू ने अपने बयान में कहा, ‘घटना के बाद से हम सभी ने उनमें बदलाव पाया. वह बहुत घबराए हुए और चिड़चिड़े स्वभाव के हो गए थे. इसका इतना असर हुआ कि वह अपने ही घर में सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे.’

Advertisement

पढ़ें: UK में 80 साल के सिख पर युवती ने बरसाई लातें, चेहरे पर थूका

वारविक क्राउन कोर्ट में हमले की बात स्वीकार करने के बाद मिलचिप को कैद की सजा सुनाई गई. युवती ने दावा किया कि सिंह ने उसके स्तन को छुआ था जिस पर उसने उन पर हमला किया. जस्टिस सायलवीया डे बेरतोदानो ने आरोपी को दो साल की कैद की सजा सुनाते हुए कहा कि उसने सिंह को अपमानित किया.

Advertisement
Advertisement