ब्रिटिश गृह सचिव ने विकिलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका भेजने के लिए प्रत्यर्पण आदेश पर सिग्नेचर कर दिया है. असांजे पर अमेरिकी कंप्यूटर्स को हैक करने और वहां के कानून को तोड़ने का आरोप है. बीते दिनों असांजे को ब्रिटेन स्थित इक्वाडोर के दूतावास से गिरफ्तार किया गया था.
खुलासों के बाद से अंसाजे तमाम प्रभावशाली हस्तियों के निशाने पर रहे हैं. वर्ष 2010 में उनपर एक महिला ने यौन उत्पीड़न और रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद से अंसाजे ने इक्वाडोर दूतावास में शरण ली थी. हैं. सेना और कूटनीति से जुड़े हुए दस्तावेज रिलीज करने के आरोप में अमेरिका उनके प्रत्यार्पण की कोशिशों में जुटा रहा.
अब जाकर अमेरिका को सफलता हाथ लगी है. अंसाजे को इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार किया गया था. अब ब्रिटिश गृह सचिव की ओर से उनके प्रत्यर्पण से जुड़े आदेश पर हस्ताक्षर करने से अमेरिका अंसाजे पर एक्शन ले सकेगा.