scorecardresearch
 

22 साल पहले ब्रिटेन की मस्जिदों में जहर उगलता था हाफिज सईद

ग्लासगो में हाफिज सईद ने कहा था, 'मुसलमानों के अंदर जिहाद की भावना है, उन्होंने दुनिया पर हकूमत की है. लेकिन आज वो शर्मशार हो रहे हैं. अपनी जगह बनाए रखने के लिए मुसलमानों को जिहाद की लड़ाई लड़नी चाहिए."

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

Advertisement

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने ब्रिटेन में की मस्जिदों में जिहाद की अपील की थी. हाफिज ने कई मस्जिदों में मुस्लिमों से जिहाद की लड़ाई लड़ने की अपील की थी. बीबीसी रेडियो 4 की डाक्यूमेंट्री, द डॉन ऑफ ब्रिटिश जिहाद के मुताबिक, हाफिज सईद ने साल 1995 में ब्रिटेन की मस्जिदों का दौरा किया था.

जिहाद की लड़ाई लड़नी चाहिए

ग्लासगो में हाफिज सईद ने कहा था, 'मुसलमानों के अंदर जिहाद की भावना है, उन्होंने दुनिया पर हकूमत की है. लेकिन आज वो शर्मशार हो रहे हैं. अपनी जगह बनाए रखने के लिए मुसलमानों को जिहाद की लड़ाई लड़नी चाहिए."

डॉक्यूमेंट्री के निर्माताओं में से एक साजिद इकबाल ने बताया कि हाफिज ने ऐसे लोगों से बात की है जो 80 और 90 के दशक में एक्टिव थे. इकबाल ने कहा, "उस समय बोस्निया और अफगानिस्तान जिहाद के थिएटर थे. यहां लोग साझा उद्देश्य के लिए जाते थे."

Advertisement

भारी संख्या में किया लोगों को संबोधित

ग्लासगो की मस्जिद में भी हाफिज ने काफी संख्या में लोगों को संबोधित किया था. हाफिज ने कहा था यहूदी, मुसलमानों में जिहाद को खत्म करने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं. मैं मुसलमानों को लोकतंत्र के जरिए सत्ता की राजनीति के करीब लाना चाहता हूं.

बता दें कि इन दिनों हाफिज सईद पाकिस्तानी राजनीति में आने की पुरजोर तैयारी में है. इसके लिए वह लगातार रैलियों और प्रदर्शनों से पाक नागरिकों के बीच पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के एक उर्दू अखबार ने हाफिज सईद की फोटो वाला साल 2018 का कैलेंडर भी छापा है.

Advertisement
Advertisement