scorecardresearch
 

ISIS के नए वीडियो में आतंकी संदेश पढ़ता नजर आया ब्रिटिश जर्नलिस्ट

ब्रिटिश जर्नलिस्ट जॉन कैंटली करीब दो साल से गायब था. अब वो इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नए वीडियो में नजर आया है, इसमें वो आतंकियों का मैसेज लोगों तक पहुंचाता नजर आ रहा है. वीडियो में कैंटली ने नांरगी रंग की शर्ट पहन रखी है और वह एक अंधेरे कमरे में है.

Advertisement
X
ब्रिटिश जर्नलिस्ट जॉन कैंटली
ब्रिटिश जर्नलिस्ट जॉन कैंटली

ब्रिटिश जर्नलिस्ट जॉन कैंटली करीब दो साल से गायब था. अब वो इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नए वीडियो में नजर आया है, इसमें वो आतंकियों का मैसेज लोगों तक पहुंचाता नजर आ रहा है. वीडियो में कैंटली ने नांरगी रंग की शर्ट पहन रखी है और वह एक अंधेरे कमरे में है.

Advertisement

तीन मिनट के इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. इस वीडियो में कैंटली एक न्यूज एंकर की तरह अपनी बात रख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वो एक दी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन आईएसआईएस के राडार पर है. दो अमेरिकी पत्रकारों की नृशंस हत्या करने वाले आईएसआईएस ने कुछ दिन पहले ब्रिटिश नागिरक डेविड हेंस का सिर कलम करने का दावा किया था.

साथ ही वीडियो जारी कर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को धमकी दी थी कि उसका अगला निशाना ब्रिटिश नागरिक एलन हेनिंग हो सकता है. एलन सीरिया में अंतरराष्ट्रीय संस्था 'एजेंसी फॉर टेक्निकल कॉपरेशन एंड डवलपमेंट' के लिए काम करता था.

कौन है जॉन कैंटली?
कैंटली फोटोजर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने कई अहम ब्रिटिश अखबारों के लिए लेख लिखे हैं. उनका अपहरण नवंबर 2012 में अमेरिकी जर्नलिस्ट जॉन फोले के साथ हुआ था.

Advertisement

क्या है वीडियो में?
वीडियो में कैंटली कहते हैं कि नवंबर 2012 में मैं सीरिया आया था. इस दौरान आईएसआईएस ने मेरा अपहरण कर लिया. बीते दो साल में कई चीजें बदल गई हैं. जैसे इस्लामिक स्टेट का काफी विस्तार हो चुका है. वो पूर्वी सीरिया और पश्चिमी इराक के अधिकांश हिस्सों तक फैल चुका है. वीडियो में कैंटली कहते हैं कि आप सोच रहे होंगे मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरे सिर पर बंदूक रखकर ऐसा कहलाया जा रहा है. वो कहते हैं ये सही है कि मैं एक बंदी हूं हो सकता है मैं जिन्दा रहूं या न रहूं. वो इस वीडियो को यूरोपियन मीडिया की सच्चाई बताने वाला कहते हैं. वीडियो में कैंटली यह चेतावनी देते हुए दिखाए गए हैं कि इराक और अफगानिस्तान में युद्ध के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ISIS के खिलाफ युद्ध शुरू न करें.

Advertisement
Advertisement