विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार कर लिया गया. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक असांज को ब्रिटिश पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.
इक्वाडोर ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए जूलियन असांज को राजनीतिक शरण देने को अवैध करार दिया है. उन्हें ब्रिटिश पुलिस ने इक्वाडोरियन दूतावास से गिरफ्तार किया. जूलियन असांज को ‘दूतावास से बाहर’ निकाल लिया गया है. इक्वाडोर के राजदूत ने ब्रिटिश पुलिस को दूतावास में बुलाया और इसके बाद पुलिस ने जूलियन असांजे को गिरफ्तार कर लिया गया.
AFP News Agency : British police arrest Wikileaks founder Julian Assange pic.twitter.com/Gry9G3wULw
— ANI (@ANI) April 11, 2019
यौन उत्पीड़न के एक मामले में स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचने के के लिए असांज पिछले 7 साल से दूतावास में शरण लिए हुए थे. अमेरिका के कई गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने वाले असांज ने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में साल 2012 से शरण ले रखी है. हालांकि बाद में उनके खिलाफ मामले को वापस ले लिया गया था.
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि उनको (जूलियन अंसाज) हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें 'जल्द ही' वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.
Julian Assange has been arrested by officers from the Metropolitan Police Service https://t.co/yhOIPbmMo2 pic.twitter.com/dUrDp228In
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) April 11, 2019
जूलियन अंसाज को पुलिस के द्वारा जबरन इक्वाडोरियन दूतावास से बाहर निकाला गया. इस दौरान जूलियन अंसाज पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते दिखे.
This is the moment WikiLeaks founder Julian Assange was arrested at the Ecuadorian embassy in central London - where he lived since 2012.
Police were invited into the embassy by the Ecuadorean ambassador - read the full story here: https://t.co/MkyANHxH8x pic.twitter.com/cEChnHQBbN
— Sky News (@SkyNews) April 11, 2019
ब्रोम ग्रोव के लिए संसद सदस्य साजिद जाविद ने ट्वीट किया, 'इक्वाडोरियन दूतावास में करीब 7 साल की शरण के बाद, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि जूलियन असांज अब पुलिस हिरासत में हैं और लंदन में कानून का सामना करेंगे. मैं इसके लिए इक्वाडोर और मेट्रोपोलिटन पुलिस का आभार व्यक्त करता हूं. कानून से कोई ऊपर नहीं है.'
Nearly 7yrs after entering the Ecuadorean Embassy, I can confirm Julian Assange is now in police custody and rightly facing justice in the UK. I would like to thank Ecuador for its cooperation & @metpoliceuk for its professionalism. No one is above the law
— Sajid Javid (@sajidjavid) April 11, 2019
कौन हैं जूलियन असांज?
47 साल के जूलियन असांज ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर के रहने वाले हैं. जूलियन असांज कंप्यूटर कोडिंग, प्रोग्रामिंग और हैकिंग के महारथी बताए जाते हैं. साल 2016 में असांज ने 'विकीलीक्स' नामक एक बेवसाइट बनाई, जिसके जरिए उन्होंने इराक युद्ध से जुड़े करीब चार लाख से ज्यादा दस्तावेज जारी किए थे जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड और नाटो की सेनाओं के गंभीर युद्ध अपराध करने के प्रमाण मौजूद थे. इसके बाद असांज दुनिया भर में मशहूर हो गए. विकिलीक्स पर उनके किए कार्यों के लिए 2008 में उन्हें द इकॉनोमिस्ट फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन अवॉर्ड और 2010 में सेम एडम्स अवॉर्ड प्रदान किया गया.