scorecardresearch
 

ब्रिटिश पुलिस ने IS का करीब ढाई करोड़ का फंड किया जब्त

ब्रिटिश पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का 2,50,000 पाउंड यानी 2 करोड़ 44 लाख 88 हजार 424 रुपये का फंड जब्त किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिटिश पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का 2,50,000 पाउंड यानी 2 करोड़ 44 लाख 88 हजार 424 रुपये का फंड जब्त किया है.

Advertisement

आतंकवाद निरोधी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर धनराशि मैनचेस्टर हवाई अड्डे से तुर्की जाने वाले यात्रियों के पास से जब्त की गई, जिनके बारे में आशंका थी कि वे सीरिया और इराक में आतंकवादी गुट के लड़ाकों को धनराशि पहुंचाने जा रहे थे.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) के मुख्य खुफिया अधीक्षक टोनी मोल ने बताया, 'लड़ाई के लिए आतंकवादियों को धन की जरूरत है. सीरिया और तुर्की की सीमा पर ऐसी कई दुकानें हैं, जहां से आप बंदूकें, जूते, राशन खरीद सकते हैं. यदि आप लड़ाकुओं के साथ शामिल होने जा रहे हैं तो आपको पैसे और उपकरणों की जररूरत होती है.'

नॉर्थ वेस्ट काउंटर टेरेरिजम यूनिट (एनडब्ल्यूसीटीयू) के प्रमुख मोल ने बताया, 'हमने लोगों के पास से धनराशि जब्त कर ली और उन्हें न सिर्फ हथियार खरीदने और आतंकवादी संगठनों को मदद पहुंचाने से रोका, जो यूनाइटेड किंगडम (यूके) और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा हैं, बल्कि उनकी मंशा को नाकाम भी किया.'

Advertisement
Advertisement