scorecardresearch
 

महिला सांसद के हत्यारे से अदालत ने पूछा नाम, कहा- देशद्रोहियों के लिए 'मौत'

ब्रिटेन की महिला सांसद जो. कॉक्स की बर्बर हत्या के आरोपी ने शनिवार को लंदन में एक अदालत में अपना नाम 'देशद्रोहियों के लिए मौत, ब्रिटेन के लिए स्वतंत्रता' बताया.

Advertisement
X
ब्रिटिश महिला सांसद जो. कॉक्स की हत्या कर दी गई थी
ब्रिटिश महिला सांसद जो. कॉक्स की हत्या कर दी गई थी

Advertisement

ब्रिटेन की महिला सांसद जो. कॉक्स की बर्बर हत्या के आरोपी ने शनिवार को लंदन में एक अदालत में अपना नाम 'देशद्रोहियों के लिए मौत, ब्रिटेन के लिए स्वतंत्रता' बताया. वहीं, कॉक्स के सम्मान में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के मुद्दे पर जनमत संग्रह से संबंधित प्रचार अभियान राष्ट्रीय स्तर पर रविवार तक के लिए टाल दिया गया है.

आरोपी को अदालत में किया गया पेश
52 साल के थॉमस मायर को लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया जिस पर हत्या और गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं. उस पर अपराध करने के इरादे से एक आग्नेयास्त्र और एक आक्रामक शस्त्र रखने का आरोप भी लगाया गया है. मायर ने अपना सही नाम बताने से इनकार कर दिया और अपने पते और जन्मतिथि की पुष्टि करने से संबंधित सवाल का जवाब नहीं दिया. अदालत में नाम की पुष्टि करने के लिए कहे जाने पर मायर ने कहा, 'मेरा नाम देशद्रोहियों के लिए मौत, ब्रिटेन के लिए स्वतंत्रता है.' इस पर न्यायाधीश ने उसके वकीलों से उसके नाम की पुष्टि करने को कहा कि वकीलों ने उसके नाम की पुष्टि की.

Advertisement

प्रचार के दौरान किया था हमला
मायर को हिरासत में भेज दिया गया और उसे सोमवार को ओल्ड बेली में पेश किया जाएगा. दो बच्चों की मां कॉक्स को गुरुवार बिर्स्टल, वेस्ट योर्कशाइर में गोली मारकर और चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया गया था. 41 साल की सांसद कॉक्स पर जिस समय हमलावर ने हमला किया, उस समय वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक नियमित बैठक में शामिल हो रही थीं. कॉक्स की मदद के लिए आया 77 साल का एक व्यक्ति भी हमले में घायल हो गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

प्रचार अभियान पर फिलहाल रोक
हमलावर को मानसिक असंतुलन का शिकार और नव नाजी संपर्क वाला करार दिया जा रहा है. लेबर सांसद को गत शाम पूरे देश में श्रद्धांजलि दी गई और सोमवार को संसद फिर बुलाई जाएगी जिससे कि सांसद और श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. कॉक्स की हत्या के चलते यूरोपीय संघ जनमत संग्रह प्रचार अभियान राष्ट्रीय स्तर पर रविवार तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. प्रचार अभियान ऐसे समय निलंबित हुआ है जब जनमत संग्रह में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है.

Advertisement
Advertisement