वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के भाई अदान शावेज ने इन खबरों का खंडन किया है कि उनके भाई कोमा में हैं और परिवार के सदस्य उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली से हटाने पर विचार कर रहे हैं.
'अलजजीरा' के अनुसार, अदान ने कहा कि शावेज कोमा में नहीं हैं. क्यूबा में उनके कैंसर का इलाज हो रहा है और दवाओं का उन पर असर हो रहा है. उन्होंने शावेज के कोमा में होने सम्बंधी खबरों के लिए विदेशी मीडिया और वेनेजुएला के विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया और विपक्ष मिलकर ऐसी खबरें प्रसारित कर रहा है.
शावेज (58) पिछले एक माह से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे हैं. वह गुरुवार को सरकार समर्थक रैली में शामिल होने वाले थे, लेकिन इसे अचानक स्थगित कर दिया गया. शावेज का कोई संदेश रैली में नहीं पहुंचा, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें तेज हो गईं.