scorecardresearch
 

ऑनर किलिंग: लाहौर में भाइयों ने मां समेत दो नाबालिग बहनों को कुल्हाड़ी से मार डाला

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. लाहौर में दो भाइयों ने मिलकर अपनी दो नाबालिग बहनों और मां को कुल्हाड़ी से मार डाला. बेटी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला

Advertisement

सीनियर पुलिस अफसर ऐजाज शफी ने कहा कि शहजाद व आसिफ नाम के दो भाइयों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. लड़कों का कहना है कि खराब चाल-चलन की वजह से उन्होंने अपनी मां सुघरा बीबी (50 ) और बहन अमीना (17 ) व मुकादस (19) की हत्या कर दी.

लाहौर के रिहायशी इलाके में अपनी मां और बहनों की कुल्हाड़ी से जान लेने के बाद दोनों भाइयों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पिता शाहबाज अहमद की श‍िकायत पर दोनों के ख‍िलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

आरोपियों ने पुलिस के सामने कहा कि उनकी दोनों बहनों की दो लड़कों से दोस्ती थी. वे अपने ब्वॉयफ्रेंड से फोन पर बातें करती पकड़ी गई थीं. आरोपियों की श‍िकायत थी कि उनकी मां अपनी बेटियों का बचाव किया करती थीं. इतना ही नहीं, उन्हें अपनी मां के चरित्र पर भी शक था.

Advertisement

दोनों भाइयों ने बाद में यह कहा कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. दूसरी ओर, आरोपियों के पिता शाहबाज अहमद ने कहा कि उनके बेटे नशे की लत के श‍िकार हैं और उन्होंने रुपये न मिलने की वजह से हत्याएं की हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते साल 860 महिलाएं ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement