scorecardresearch
 

पेरिस हमलों के सिलसिले में ब्रुसेल्स पुलिस ने छापे मार गिरफ्तार किए दो संदिग्ध

पेरिस में पिछले महीने हुए आईएसआईएस के आतंकी हमलों की जांच के सिलसिले में बेल्जियम पुलिस ने मध्य ब्रुसेल्स के एक घर पर रविवार को छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. संघीय जांचकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
पेरिस हमलों के सिलसिले में बेल्जियम पुलिस ने मारे छापे
पेरिस हमलों के सिलसिले में बेल्जियम पुलिस ने मारे छापे

Advertisement

पेरिस में पिछले महीने हुए आईएसआईएस के आतंकी हमलों की जांच के सिलसिले में बेल्जियम पुलिस ने मध्य ब्रुसेल्स के एक घर पर रविवार को छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. संघीय जांचकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी है.

अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल फोर्स और संघीय पुलिस ने पर्यटकों के बीच मशहूर इस इलाके के पास करीब पांच घंटो तक छापेमारी की. संघीय जांचकर्ता के प्रवक्ता एरिक वैन डेर साइप्ट ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है. इसके अलावा उन्होंने कोई और जानकारी देने से इंकार कर दिया .

अब्देसलाम नहीं पकड़ा गया
साइप्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि गिरफ्तार संदिग्धों में सालेह अब्देसलाम शामिल नहीं है. अब्देसलाम 13 नवंबर को हुए पेरिस हमलों में कथित तौर पर शामिल रहा था और फिलहाल मोस्ट वॉन्टिड है . इन हमलों में 130 लोग मारे गए थे.

Advertisement

सोमवार को जारी होगा बयान
संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर अभी बड़ी जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं आई है लेकिन प्रवक्ता साइप्ट ने कहा कि संघीय जांचकर्ता सोमवार को गिरफ्तारियों पर विस्तृत जानकारी देते हुए एक बयान जारी करेंगे.

जारी है अब्देसलाम की तलाश
बेल्जियम की पुलिस अभी भी ब्रुसेल्स में जन्मे अब्देसलाम(26) की तेजी से तलाश कर रही है. अब्देसलाम पर पेरिस हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का संदेह है और ऐसा माना जाता है कि इस कत्लेआम के बाद वह बेल्जियम की राजधानी में लौट आया था. मोलेनबीक में रहने वाले अब्देसलाम के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वॉरंट जारी हो चुका है. बेल्जियम की जांच के एक करीबी सूत्र ने एएफपी को बताया कि गोलीबारी और आत्मघाती हमलों के बाद जब अब्देसलाम पेरिस से अपने दोस्तों के साथ ब्रुसेल्स आया, तब वह तीन बार पुलिस की जांच से होकर गुजरा था.

Advertisement
Advertisement