पाकिस्तान में हैवानियत का एक और मामला सामने आया है. देश के उत्तरी हिस्से में स्थित मनकाजी में एक कबाइली प्रेमी-प्रेमिका को पत्थरों से मार डाला गया.
'गल्फ न्यूज' की खबर के मुताबिक एक मौलवी ने इन दोनों को पत्थरों से मार डालने की सजा सुनाई. यह शहर बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर है.
इस मामले में आरोपी मौलवी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक स्थानीय अफसर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि महिला और पुरुष दोनों को लोगों ने पहले पत्थरों से मारा और फिर उन्हें गोली मार दी गई. उनके शवों को दफना भी दिया गया. उस अधिकारी ने यह भी बताया कि दोनों ही कबाइली थे और शादीशुदा थे. उन पर अवैध संबंध रखने का आरोप था.
अब उन दोनों के शवों को कब्र से निकालकर उनका पोस्टमार्टम होगा ताकि यह पता चल सके कि दोनों को कैसे मारा गया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
पाकिस्तान में हर साल सैकड़ों लोगों को ऑनर किलिंग का शिकार होना पड़ता है. लेकिन पत्थरों से मार डालने की घटना बहुत कम सुनी जाती है.